Samsung की AI क्रांति : 13,999 रुपये में सबसे पतले Galaxy F17 5G की इंडियन मार्केट में एंट्री

नई दिल्ली: इंडिया की सबसे बड़ी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपने Galaxy F सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Galaxy F17 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को सिर्फ 7.5 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी, Corning Gorilla Glass Victus की दमदार मजबूती के साथ पेश किया है। 50MP OIS ट्रिपल कैमरा से फोटो धुंधली नहीं, परफेक्ट आएगी। यह AI फीचर्स का पावरहाउस है। Circle to Search और Gemini Live से स्मार्टफोन अब और भी स्मार्ट बन गया है। Exynos 1330 प्रोसेसर + 5000mAh बैटरी से पूरी पावर मिलती है। Neo Black और Violet Pop कलर में पेश किया गया है।

यह फोन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो इसे सेगमेंट का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन बनाता है।
Galaxy F17 IP54 रेटिंग के साथ धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित है। Galaxy F17 5G में Circle to Search with Google फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र किसी भी इमेज, टेक्स्ट या म्यूज़िक पर सर्कल बनाकर तुरंत सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा नया Gemini Live AI फीचर भी जोड़ा गया है, जो रियल-टाइम विज़ुअल बातचीत का अनुभव देता है।

यह स्मार्टफोन Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो आउटडोर कंडीशंस में भी शानदार विज़ुअल्स देता है। 5nm आधारित Exynos 1330 प्रोसेसर से पावर मिलती है । फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy F17 5G अपने सेगमेंट में सबसे आगे बढ़कर 6 एंड्रॉयड अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगा। इसके साथ ही इसमें Samsung Wallet Tap & Pay और भारत के लिए खास विकसित किया गया नया फीचर On-device Voice Mail भी मिलेगा।

4GB + 128GB वैरिएंट का प्रारंभिक मूल्य 13,999 रुपये रखा गया है। UPI और HDFC बैंक ट्रांज़ैक्शन पर 500 रुपये का कैशबैक मिलता है। साथ ही 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प। फोन की बिक्री Samsung.com, Flipkart और सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है।