नई दिल्ली: AMD ने क्रिएटर्स, AI एक्सपर्ट्स और हैवी वर्कलोड यूज़र्स के लिए Ryzen Threadripper 9000 सीरीज़ प्रोसेसर की आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग की घोषणा की है। 31 जुलाई से मार्केट में मिलने लगेंगे। अगर आप 4K या 8K वीडियो एडिट करते हैं, भारी स्पेशल इफेक्ट लगाते हैं तो ये प्रोसेसर आपके काम को झटपट कर देंगे। अगर आप AI मॉडल ट्रेन करते हैं, मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, तो ये प्रोसेसर बहुत तेज़ी से प्रोसेसिंग कर सकता है। 3D डिजाइनर और एनिमेशन एक्सपर्ट के लिए उपयोगी है। अगर आप जीन रिसर्च, मेडिकल साइंस या बहुत बड़े डेटा सेट्स पर काम करते हैं – तो ये प्रोसेसर आपके काम को 10 गुना तेजी से करेगा।
AMD Threadripper 9000 सीरीज़ Zen 5 आर्किटेक्चर पर बेस्ड प्रोसेसर है। 24, 32 और 64 कोर तक के विकल्प मल्टीटास्किंग और हैवी वर्कलोड के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं। 128 थ्रेड्स, 256MB L3 कैश और 4-चैनल DDR5-6400 RAM सपोर्ट से इसमें स्पीड का नया लेवल मिलता है। 80 PCIe 5.0 लेन से मल्टी-GPU, हाई-स्पीड स्टोरेज और एक्सटेंशन सब कुछ साथ में मिलता है! विडियो एडिटिंग, VFX या 3D मॉडलिंग के लिए यह प्रोसेर विशेष रूप से उपयोगी है। AI मॉडल्स ट्रेनिंग, लोकल मशीन लर्निंग और कई भारी-भरकम काम एक साथ करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। cinebench से चेक करने पर पता चला कि AMD के नए Threadripper 9000 प्रोसेसर टेस्ट ने पिछले जनरेशन या Intel के Xeon जैसे प्रोसेसर के मुकाबले 83% ज़्यादा तेज़ी से रेंडरिंग की।
AMD ने एक खास AI GPU– Radeon AI PRO R9700 भी लॉन्च किया है। इसमें आप अब लोकल AI ट्रेनिंग, डेवलपमेंट और इनफरेंसिंग जैसे काम भी अपने डेस्कटॉप पर कर सकते हैं। इसमें AI के हर फॉर्मेट (FP8, FP16, INT8) को सपोर्ट करने की ताकत है। 31 जुलाई 2025 को AMD Threadripper 9000 सीरीज़ का PRO वर्ज़न – Threadripper PRO 9000 WX सीरीज़ भी वर्कस्टेशन यूज़र्स के लिए लॉन्च होगा। अगर आप वर्कस्टेशन जैसी पावर अपने डेस्कटॉप पर चाहते हैं तो Ryzen Threadripper 9000 सीरीज़ प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है।