नई दिल्ली : अगर आप AI मॉडल्स को ट्रेन करते हैं, हाई-रेजोल्यूशन विडियो एडिटिंग करते हैं या फिर डेटा का एनालिसिस जैसे भारी-भरकम काम करते हैं तो AMD का नया डबल धमाका हर काम को सुपरफास्ट बनाएगा। AMD ने अपने Threadripper प्रोसेसर प्लेटफॉर्म की पांचवीं सालगिरह पर डबल धमाका किया है, जिससे आपका कंप्यूटर सीधे रॉकेट बना जाएगा। AMD ने AI डेवलपर्स को नया हथियार देकर प्रो वर्कस्टेशन की परिभाषा बदल दी है।
AMD ने Ryzen Threadripper PRO 9000 WX-Series प्रोसेसर और Radeon AI PRO R9700 GPU को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। ये दोनों टूल्स 23 जुलाई 2025 से मार्केट में Dell, HP, Lenovo जैसे ब्रांड्स के वर्कस्टेशनों में उपलब्ध होंगे। आप चाहें तो इन्हें अलग से खरीदकर खुद भी अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। 23 जुलाई से आपके वर्कस्टेशन की नई उड़ान शुरू होगी।
Threadripper PRO 9000 प्रोसेसर AMD की लेटेस्ट Zen 5 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें 96 CPU कोर तक की ताकत है। इसमें एक साथ 96 काम किए जा सकते हैं। 8-चैनल DDR5-6400 RAM सपोर्ट, जो डेटा को रॉकेट स्पीड से प्रोसेस करता है। PCIe 5.0 और AVX-512 सपोर्ट से आप हाई-एंड GPU और साइंटिफिक/AI टूल्स आसानी से चला सकते हैं। AMD का दावा है कि ये प्रोसेसर पिछली जेनरेशन से 26% तक तेज है।
Radeon AI PRO R9700 AI के लिए बना असली GPU है। ये ग्राफिक्स कार्ड खास उन डेवलपर्स के लिए है जो चाहते हैं कि बड़े AI मॉडल सीधे उनके कंप्यूटर पर बिना क्लाउड या इंटरनेट के झंझट के चले। इसमें 32GB GDDR6 हाई-स्पीड मेमोरी, 64 Compute Units और 128 AI एक्सेलेरेटर्स है। इसे FP8, FP16, INT8 डेटा फॉर्मैट्स का सपोर्ट हासिल है। AMD का दावा है कि ये GPU पुराने 16GB कार्ड्स की तुलना में 5 गुना तक तेज़ है।
अब AI सिर्फ क्लाउड पर नहीं, आपके डेस्क पर भी चलेगा! अब प्रोफेशनल AI, ML और हेवी कंप्यूटिंग सिर्फ बड़ी कंपनियों या लैब्स के लिए नहीं है। हर क्रिएटर, इंजीनियर और स्टार्टअप अब अपने कंप्यूटर पर वो सब कर सकता है, जो पहले सिर्फ करोड़ों के सुपरकंप्यूटर पर मुमकिन था।