सैमसंग फैब ग्रेब फेस्ट सेल में स्मार्टफोन-टैबलेट से लेकर TV तक सब कम दाम में

Samsung Fab Grab Fest 'Buy More Save More' offer is so great

नयी दिल्ली : उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गर्मियों में खरीदारी को खास बनाने के लिए एक बार फिर से फैब ग्रैब फेस्ट सेल शुरू की है। सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन, टैबलेट, टेलीविजन, होम अप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ये ऑफर्स सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, Samsung Shop App और सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।


स्मार्टफोन लवर्स के लिए सैमसंग एस, गैलेक्सी जेड और गैलेक्सी ए सीरीज के चुनिंदा मॉडल्स पर 41 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। चाहे आप फोल्डेबल फोन पसंद करें या कैमरा-सेंटर्ड डिवाइस, हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है। फोल्डेबल्स से लेकर हाई-कैमरा परफॉर्मेंस वाले मॉडल तक हर जरूरत का स्मार्टफोन इस सेल में मौजूद है। गैलेक्सी टैबलेट्स, एक्सेसरीज़ और वियरेबल्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है।


Galaxy Book5 और Book4 लैपटॉप्स पर 35% तक की छूट मिलेगी। गैलेक्सी टैब एस10 एफई खरीदने पर 2999 रुपये का 45वॉट का चार्जर मुफ्त मिल रहा है। Neo QLED 8K, OLED, QLED, Crystal 4K UHD और The Frame जैसे प्रीमियम टीवी पर 48% तक की छूट मिल रही है। सैमसंग का द फ्रेम जैसे प्रीमियम टीवी की खरीद पर अब 11000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।


होम अप्लायंसेज़ पर स्मार्ट बचत कर अपने घर को स्मार्ट और स्टाइलिश बना सकते हैं। फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर 43% तक की छूट दी जाएगी। दो या दो से ज्यादा WindFree™ AC पर 58% तक की छूट और 5% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगी। इसके लिए आसान मासिक किस्त केवल 890 रुपये महीने से शुरू है। वॉशिंग मशीन की डिजिटल इनवर्टर मोटर पर 20 साल की वॉरंटी मिल सकती है।


वर्क और गेमिंग के लिए सैमसंग मॉनिटर्स पर 60% तक की छूट दी जा रही है। गैलेक्सी बुक लैपटॉप के साथ खरीदने पर मल्टी-बाय ऑफर और 7000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। HDFC, ICICI जैसे टॉप बैंकों के कार्ड्स पर 22.5% तक कैशबैक मिलेगा। इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 25000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। जितना ज़्यादा खरीदारी होगी, उतनी ज़्यादा बचत होगी। 2 या उससे ज़्यादा स्मार्ट होम अप्लायंसेज़ खरीदने पर पांच फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
वहीं Galaxy Book4 और Book5 लैपटॉप्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जो Galaxy AI के साथ एक एडवांस वर्क एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। Galaxy Tab S10FE खरीदने पर ग्राहक को 45W का चार्जर फ्री में मिलेगा, जिसकी कीमत 2999 रुपये है।