नई दिल्ली : मोबाइल टेक्नोलॉजी के खिलाड़ी OPPO ने नासा के स्पेस मिशन के लिए कैमरा प्रदान करने वाली कंपनी Hasselblad के साथ साझेदारी कर मोबाइल फोटोग्राफी का अगला सुपर सिस्टम बनाने का ऐलान किया है। Hasselblad की तकनीक और रंगों की समझ प्रोफेशनल टच के साथ अब OPPO के मोबाइल कैमरों में मिलेगी।
1961 में जब NASA ने जब चांद पर जाने का Apollo Missions शुरू किया तो उन्हें ऐसे कैमरे चाहिए थे जो शून्य गुरुत्वाकर्षण में भी काम करें, अत्यधिक तापमान में टिके रहें और चांद की सतह पर फोटो ले सकें। उस समय NASA ने Hasselblad कैमरे को चुना। चांद पर ली गई पहली तस्वीरें भी Hasselblad कैमरे से ही ली गई थीं। NASA और Hasselblad की ये साझेदारी 1960 के दशक से चली आ रही है। चार साल से OPPO और Hasselblad मिलकर Find सीरीज़ में DSLR-जैसे कैमरा फीचर्स ला रहे थे। अब दोनों मिलकर Next-Gen Mobile Imaging System बना रहे हैं।
OPPO और प्रीमियम कैमरा ब्रांड Hasselblad की पार्टनरशिप ने मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया ही बदल दी है। Find X8 Ultra फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप है। इसमें 5 कैमरे मिलते हैं। True Chroma Camera के साथ AI Bokeh Engine है। Hasselblad के जादू से फोटो आर्टवर्क बन जाती है। OPPO ने Hasselblad के साथ मिलकर प्रोफेशनल फील देने वाला लुक, Portrait Mode पुरानी फिल्मों जैसे वाइड फ्रेम फोटो देने वाला XPAN Mode और प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए Master Mode दिया है, जिससे 50MP RAW और JPEG Max फोटो ultra-clear निकालता है।
OPPO ने अपनी पहली बड़ी कैमरा टेक्नोलॉजी 2012 में दी थी। Find X8 Ultra उसी सफर का अगला पड़ाव है। अब OPPO और Hasselblad मिलकर Next-Gen Imaging System बना रहे हैं। OPPO ने दुनिया भर के यूज़र्स के लिए फोटो कॉम्पटीशन रखा है। आप अपने OPPO फोन से क्लिक की गई बेस्ट फोटो 20 नवंबर 2025 तक भेजकर 1 लाख डॉलर से ज्यादा का इनाम जीत सकते हैं। DSLR को जेब में रखने का सपना अब सपना नहीं रहा – Hasselblad की कलर मैजिक और OPPO की AI पावर ने इसे मुमकिन बना दिया है।