नई दिल्ली: Xiaomi का पॉपुलर Redmi Note सीरीज़ का नया फोन Redmi Note 15 5G जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला है। Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच की बड़ी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो देखने में प्रीमियम लगेगी और वीडियो या गेमिंग का मज़ा दोगुना कर देगी।
फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसमें पहले से 10% बेहतर GPU परफॉर्मेंस, 30% ज्यादा CPU पावर और करीब 4 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। 6 जनवरी 2026 को भारत में इसकी एंट्री हो सकती है। Redmi Note 15 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी। Redmi Note 15 5G उन यूज़र्स के लिए शानदार ऑप्शन बन सकता है, जो 20 हजार रुपये से कम में बड़ी AMOLED स्क्रीन, 108MP कैमरा, मजबूत बैटरी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस वाला 5G फोन चाहते हैं।
Redmi Note 15 5G में 108MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। फोटो और विडियो दोनों में स्टेबल और शार्प रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फोन को हल्की बारिश और धूल से बचाने के लिए इसमें IP66 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब यह है कि फोन पानी के छींटों और धूल से सुरक्षित रहेगा, हालांकि इसे पानी में डुबोना सही नहीं होगा। बैटरी के मामले में भी Redmi Note 15 5G काफी दमदार नजर आ रहा है। इसमें 5520mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह फोन करीब 1.6 दिन का बैकअप देगा और बैटरी की हेल्थ भी 5 साल तक अच्छी बनी रहेगी। यह फोन HyperOS 2 पर चलेगा। उम्मीद है कि यह Android 15 के साथ बॉक्स से बाहर आएगा। इसमें 6GB, 8GB और 12GB RAM के विकल्प मिल सकते हैं, साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट भी रहेगा। पुराने Redmi Note 14 की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये थी, ऐसे में नया मॉडल भी इसी रेंज में आने की पूरी उम्मीद है। फोन को Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
