पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम या मौज-मस्ती, ASUS Chrome book CX14 से सब आसान

नई दिल्ली : ताइवान की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी ASUS ने भारत में एक नया लैपटॉप Chromebook CX14 लॉन्च किया हैस्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों की रोज़मर्रा की जरूरतें जैसे ऑनलाइन क्लास, असाइनमेंट बनाना, गूगल मीट पर क्लास लेना या प्रेजेंटेशन बनाना आदि सब कुछ आसानी से पूरा करने के लिए यह डिवाइस डिजाइन किया गया है। 18,990 रुपये वाला ASUS Chromebook CX14 सिर्फ पढ़ाई तक सीमित है, ये लैपटॉप पढ़ाई, ऑफिस वर्क और एंटरटेनमेंट… तीनों का जबरदस्त कॉम्बो है।

मॉडर्न और स्टाइलिश ASUS Chromebook CX14 V का वजन सिर्फ 1.39 किलो है। यह डिवाइस रोज़मर्रा के इस्तेमाल में लगने वाले धक्कों और झटकों को ये लैपटॉप आसानी से झेल सकता है। इसमें 100GB का Google क्लाउड स्टोरेज दिया गया है । SUS Chromebook CX14 को आप पूरी तरह खोलकर टेबल पर ठीक 180 डिग्री तक रख सकते हैं। इससे जब आप मीटिंग में, क्लास में या किसी ग्रुप प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त सबको स्क्रीन साफ दिखती है और लैपटॉप को घुमा-घुमाकर दिखाने की झंझट नहीं रहती। इसमें Google की Titan C सिक्योरिटी चिप लगाई गई। इसका फुल HD डिस्प्ले शार्प और क्लियर विज़ुअल्स देता है। तेज़ और लगातार Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी बॉडी 30% रिसाइकल प्लास्टिक से बनी है। इसमें ChromeOS से तेज स्टार्टअप, इन-बिल्ट एंटीवायरस और ऑटोमैटिक बैकअप जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

ASUS Chromebook CX14 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो पढ़ाई के लिए, वर्क फ्रॉम होम के लिए या ऑनलाइन सीखने के लिए एक हल्का, सुरक्षित, टिकाऊ और स्मार्ट लैपटॉप ढूंढ़ रहे हैं ASUS ने Chromebook CX14 को दो वेरिएंट्स में बाज़ार में उतारा है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध पहले वेरिएंट (मॉडल नंबर CX1405CKA-NK0154) की कीमत रखी 18,990 रुपये रखी गई है । दूसरे वेरिएंट (CX1405CKA-NK0155) की कीमत ₹20,990 रखी गई है। यह उन यूज़र्स के लिए बढ़िया विकल्प है जिन्हें मल्टीटास्किंग या क्लास अटेंड करने से लेकर कंटेंट स्ट्रीमिंग तक में बजट में थोड़ी बेहतर परफॉर्मेंस चाहिए होती है। तीसरा वेरिएंट (CX1405CKA-S60394) जल्द ही Amazon पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है।