EV रेस में Revolt का जलवा : 50,000वीं बाइक तैयार, 3 लाख का टारगेट सेट

नई दिल्ली/मुंबई : देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रैंड Revolt Motors ने अपनी 50,000वीं इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खास मुकाम हासिल कर लिया है। ये बाइक कंपनी के अत्याधुनिक मानेसर (हरियाणा) स्थित प्लांट से रोल आउट हुई है। ये आंकड़ा सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि लाखों लोगों के उस भरोसे और बदलाव का प्रतीक है जो भारत को स्वच्छ, स्मार्ट और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट की ओर ले जा रहा है। Revolt Motors 2026 के आखिर तक हर साल 3 लाख इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की क्षमता हासिल करना चाहती है। दो सालों में कंपनी अपना प्रोडक्शन लगभग दोगुना करेगी। Revolt अपने डीलरशिप नेटवर्क को 400 शहरों तक ले जाने की तैयारी में है।

50,000वीं बाइक कंपनी की नई हाई-परफॉर्मेंस रेंज में शामिल RV1+ मॉडल है, जो Titan Red Silver कलर में तैयार की गई है। यह बाइक Revolt की उस सोच का नतीजा है जिसमें टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और पर्यावरण – तीनों का संतुलन है। हर बाइक न सिर्फ भारत में बनाई जा रही है, बल्कि भारत के लिए खासतौर पर डिज़ाइन भी की गई है। Revolt Motors ने बीते कुछ सालों में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल नेटवर्क दोनों को काफी तेजी से बढ़ाया है। मानेसर स्थित यह प्लांट हर साल 1.8 लाख यूनिट बनाने की क्षमता रखता है। फिलहाल Revolt की भारत भर में 200 से ज्यादा डीलर हैं।

Revolt Motors आज भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी बन गई है। इसके प्रमुख मॉडल जैसे RV400, RV1+ और RV BlazeX स्मार्ट राइडिंग मोड्स, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, शानदार बैटरी बैकअप और मजबूत सस्पेंशन जैसी खूबियों से लैस हैं। Revolt अबदक्षिण एशिया के देशों जैसे नेपाल, श्रीलंका और मिडिल ईस्ट जैसे दुबई, ओमान में  अपना विस्तार कर रही है।