मेड इन इंडिया  Blaze DC फास्ट चार्जर से 15 मिनट की चार्जिंग में  120 km तक चलेगी EV

बैंगलुरु : इंडिया में EV Charging में क्रांति लाने के लिए Bolt.Earth ने Blaze DC चार्जर लॉन्च किया है। यह देश का पहला यूनिवर्सल डीसी फास्ट चार्जर है जो दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। अब सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 120 km तक की रेंज पाना बेहद आसान होगा।

इंडिया में बनाया यह चार्जर छोटा और बिजली ग्रिड के अनुकूल है। यह कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में इस्तेमाल होगा। यह Type 6 और LECCS Type 7 नाम के कनेक्टर को सपोर्ट करता है, जिससे यह भारत के प्रमुख EV ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकता है। Blaze DC को आसानी से कहीं भी लगाकर तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है। ईवी राइडर्स, डिलीवरी पार्टनर, ऑटो रिक्शा चालक और छोटे कारोबारियों को इससे फायदा होगा। Bolt.Earth की योजना अगले एक साल में देशभर में 25,000 फास्ट चार्जर लगाने की है।

Bolt.Earth के CEO राघव भारद्वाज ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा: “सही मायनों में भारत में EV अपनाने की शुरुआत तब होगी, जब तेज, सुलभ और भरोसेमंद चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी। Blaze DC इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर भारत में बनाया गया है।” इवेंट में Blaze DC की लाइव डेमो भी दी गई और इसे Bolt.Earth की मोबाइल चार्जिंग ऐप से जोड़कर दिखाया गया। यह ऐप पहले से ही1,700 से अधिक शहरों में 37,000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स और 2.24 लाख से अधिक एक्टिव यूज़र्स को सेवाएं दे रही है।

कर्नाटक सरकार की ओर से नोडल एजेंसी BESCOM (Bangalore Electricity Supply Company Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शिव शंकर एन ने कहा, “कर्नाटक में पहले ही 5,200 से अधिक चार्जिंग स्टेशन है। अब हम उन्हें फास्ट चार्जिंग में अपग्रेड करना चाहते हैं। कर्नाटक सरकार Bolt.Earth जैसे प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहती है।” 2027 तक भारत का इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हर साल 50 लाख यूनिट्स से ज्यादा का आंकड़ा पार कर सकती है।