नई दिल्ली : BenQ ने इंडिया में एक नई गेमिंग मॉनिटर सीरीज MOBIUZ लॉन्च की है, जिसमें गेम खेलते समय AI तकनीक से सीन को बेहतर बनाने और रंगों को खास तरीके से सेट करने की सुविधा मिलती है। इस रेंज में EX251, EX271, EX271Q और सबसे बेहतरीन EX271U मॉडल शामिल हैं। ये मॉनिटर लंबे समय तक खेलने में आंखों को आराम देने वाली Eye-Care टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। BenQ की यह MOBIUZ रेंज के नए गेमिंग के दीवानों के लिए बनाई गई है। BenQ गेमिंग हार्डवेयर स्मार्ट AI तकनीक से लैस है।
BenQ इंडिया में साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, “MOBIUZ मॉनिटर्स में AI की मदद से गेम के रंग और सीन तुरंत सही किए जा सकते हैं। हर पिक्सल में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है।” BenQ के खास लैब में बनी स्पेक्ट्रल कलर रिफाइनमेंटऔर हाई पिक्सल कॉन्ट्रास्टकी तकनीक हर सीन में रंगों को ज्यादा साफ बनाती हैं। नया AI फीचर Smart Color Color Shuttle नाम के सॉफ्टवेयर से चलता है। इसमें 120 से ज्यादा गेम्स के कलर प्रोफाइल्स हैं।
BenQ की MOBIUZ रेंज में चार खास मॉनिटर मॉडल अलग-अलग गेमर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं EX251 24.5 इंच का फुल HD मॉनिटर है । AMD FreeSync तकनीक और HDR400 के यह उन गेमर्स के लिए बनाया गया है, जो हाई-स्पीड AAA गेम खेलना पसंद करते हैं। EX271 27 इंच का फुल HD मॉनिटर है। EX271Q में 27 इंच की QHD स्क्रीन है । 180Hz रिफ्रेश रेट और 1ms रेस्पॉन्स टाइम के साथ USB-C पोर्ट भी है। EX271U मॉडल 27 इंच की 4K UHD स्क्रीन के साथ मिलता है।
BenQ की MOBIUZ रेंज के सभी मॉनिटर्स से आंखों को लंबे समय तक गेम खेलने के दौरान थकान नहीं होगी। Color Shuttle गेमर्स को प्रोफेशनल गेम कलर प्रोफाइल्स को अपलोड या डाउनलोड करने की सुविधा देता है। नई MOBIUZ गेमिंग मॉनिटर रेंज मई 2025 के Amazon, Flipkart और BenQ के eStore पर उपलब्ध होगी। EX251 15,750 रुपये, EX271 16,998 रुपये, EX271Q 27,500 रुपये में और EX271U 49,998 रुपये में मिलेगा।