गुरुग्राम : Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (SMIPL) ने अपनी मशहूर एडवेंचर बाइक V-Strom 800 DE के 2025 वर्जन के OBD-2B उत्सर्जन मानकों को अपडेट कर नए रंगों में लॉन्च कर दिया है। अब यह इकोफ्रेंडली बाइक Pearl Tech White, Champion Yellow No.2 और Glass Sparkle Black जैसे नए रंगों में उपलब्ध है 10,30,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर यह बाइक देश भर में Suzuki की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
SMIPL के वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुतरेजा का कहना है, “नई V-Strom 800DE को नए प्रदूषण मानकों (OBD-2B) के अनुसार तैयार कर नए रंगों में पेश किया गया है। इससे बाइक एडवेंटर राइडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए और बेहतर हो गई है।“
बाइक में 776cc का दमदार इंजन है। इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसका खास क्रैंकशाफ्ट डिज़ाइन राइड के दौरान V-ट्विन इंजन जैसा गहरा और दमदार साउंड देता है, जो राइडिंग को और भी मजेदार बनाता है। बाइक का स्टील फ्रेम हाइवे पर तेज रफ्तार में भी स्थिरता देता है और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर कंट्रोल बनाए रखता है। इसमें SHOWA कंपनी का शानदार सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें आगे इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन है। दोनों का स्ट्रोक 220mm है । इससे बाइक ऊंचे-नीचे रास्तों को बेहतर तरीके से झेल पाती है। बाइक में 21 इंच का एल्यूमिनियम फ्रंट व्हील है> इसमें Dunlop के स्पेशल TRAILMAX MIXTOUR टायर्स लगे हैं।
20 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त है। बाइक में Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.), तीन राइडिंग मोड्स वाले Drive Mode Selector (SDMS), Traction Control System राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल की सुविधा दी गई है। बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, दो मोड वाला ABS, लो RPM असिस्ट और Suzuki Easy Start System जैसी एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।