गुरुग्राम : Suzuki Motorcycle India ने अपने पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक में एक और दमदार नाम जोड़ते हुए नई Suzuki GSX-8R को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक भारत सरकार के लेटेस्ट OBD-2B (On-Board Diagnostics) नॉर्म्स के मुताबिक तैयार की गई है। स्पीड, स्टाइल, क्लीन मिशन और सुपर कंट्रोल से लैस इस हाई-परफॉर्मेंस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 9,25,000 रुपये रखी गई है। यह बाइक Suzuki की बड़ी डीलरशिप पर उपलब्ध है, जहां आप इसे जाकर देख सकते हैं, टेस्ट कर सकते हैं और खरीद भी सकते हैं।
Suzuki GSX-8R में 776cc का पैरेलल ट्विन DOHC इंजन दिया गया है, जो 270-डिग्री क्रैंक शाफ्ट के साथ आता है। Suzuki की क्रॉस बैलेंसर टेक्नोलॉजी बाइक की वाइब्रेशन को कम करती है। GSX-8R में कंपनी का एडवांस Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) दिया गया है। Drive Mode Selector से आप अपनी राइडिंग स्टाइल के हिसाब से मोड चुन सकते हैं। Traction Control System फिसलन वाले रास्तों पर बाइक को कंट्रोल में रखता है। Ride-by-wire Electronic Throttle से बाइक का रिस्पॉन्स और भी फुर्तीला हो जाता है। इसमें Bi-directional Quick Shift System भी है, जिससे बिना क्लच दबाए ऊपर-नीचे गियर बदले जा सकते हैं। Easy Start System से बाइक स्टार्ट करना आसान हो जाता है, और Low RPM Assist स्लो स्पीड पर बाइक को स्मूद बनाए रखता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसे Suzuki Clutch Assist System (SCAS) सपोर्ट करता है।
Suzuki GSX-8R बाइक रोड पर दमदार नज़र आती है। फोर्ज्ड एल्यूमिनियम हैंडलबार्स राइडर को बेहतर ग्रिप और कंट्रोल भी देते हैं। बाइक में लगा एयरो डायनामिक विंड स्क्रीन हवा को चीरता हुआ निकलता है, जिससे हाई-स्पीड पर भी बाइक संतुलित बनी रहती है। तेज़ रफ्तार में ब्रेक लगाने पर बाइक बिना फिसले जल्दी और सुरक्षित तरीके से रुक जाती है। नई Suzuki GSX-8R भारत में तीन रंगों में आती है । क्लासिक Suzuki रेसिंग लुक के साथ मेटैलिक ट्राइटन ब्लू कलर में मिलती है। मेटैलिक मैटस्वॉर्ड सिल्वर – एकदम प्रीमियम और शार्प स्टाइल की बाइक है। मेटैलिक मैट ब्लैक No.2 उन लोगों के लिए जो दमदार, डार्क और मिडनाइट लुक चाहते हैं।