नई दिल्ली : Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। पहली गाड़ी कंपनी के पुणे प्लांट से रोलआउट हुई। कंपनी जुलाई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। Harrier.ev दो ऑप्शन Quad Wheel Drive और Rear Wheel Drive में आएगी। Tata की ये नई SUV दमदार डुअल-मोटर सेटअप और नए acti.ev+ प्लेटफॉर्म के साथ अब तक की सबसे तेज और ताकतवर इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें Samsung Neo QLED डिस्प्ले, Dolby Atmos साउंड और 540° कैमरा जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। Tata Motors के प्रवक्ता ने बताया कि Harrier.ev को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसकी बुकिंग पहले ही काफी लोग करा रहे हैं।
Harrier.ev चार रंगों Nainital Nocturne, Empowered Oxide, Pristine White और Pure Grey में उपलब्ध होगी। STEALTH Edition भी लॉन्च किया गया है, जिसमें मैट ब्लैक बाहरी लुक और ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है, जो इसे और ज़्यादा बोल्ड बनाता है।
Harrier.ev को नई acti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इसका QWD वर्जन डुअल मोटर से लैस है, जो इसे जबरदस्त टॉर्क और सेगमेंट में सबसे तेज़ एक्सेलेरेशन देता है। कंपनी का कहना है कि Harrier.ev सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की इलेक्ट्रिक SUVs की शुरुआत है। गाड़ी देशभर के डीलरशिप्स पर पहुंचेगी और ग्राहक इसे टेस्ट ड्राइव भी कर सकेंगे। Tata Motors ने इसके साथ ‘Elephant Rock Challenge’ नाम से एक एक्सपीरियंस इवेंट भी रखा है। यह पूरी तरह देश में बनी Make in India इलेक्ट्रिक SUV है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।