नई दिल्ली : HONOR का लेटेस्ट स्मार्टफोन X9c5G अब ओपन सेल में मिल रहा है। Prime Day लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसकी कीमत Amazon.in पर 19,999 रुपये रखी गई है। ये ऑफर 12-14 जुलाई तक वैध है। फोन की असली कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और EMI के साथ ये डील अब एकदम हॉट बन गई है। HONOR X9c एक ऐसा फोन है जो कम कीमत में भी महंगे फोन जैसी क्वालिटी देता है। इसमें 108MP का स्मार्ट AI कैमरा है, जिसके आगे DSLR कैमरा भी फेल है। फोन का कैमरा हर फोटो को प्रो जैसी क्वालिटी देता है। इसकी 6600mAh बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद पूरे 3 दिन तक आराम से चलती है। जब चार्ज करने की जरूरत हो, तो 66W SuperCharge इसे चंद मिनटों में फटाफट फिर से तैयार कर देता है।
HONOR X9c 5G एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन है, जो कम बजट में भी वो सब कुछ देता है जो आमतौर पर सिर्फ महंगे फोन में देखने को मिलता है। इसकी बॉडी मजबूत और स्टाइलिश है। रोज़मर्रा के झटकों और हल्की बारिश-धूल से डरने की जरूरत नहीं है। डिस्प्ले बड़ा और आंखों के लिए सेफ है। विडियो देखते या गेम खेलते हुए शानदार अहसास होगा। कैमरा क्वालिटी गजब की है। HONOR X9c का 108MP AI कैमरा सिर्फ फोटो नहीं खींचता, यादें कैद करता है – वो भी ऐसी क्वालिटी में जैसे किसी DSLR कैमरे से निकली हो। इसका कैमरा AI Motion Sensing, AI Eraser और HIGH-RES मोड की मदद से हर शॉट को परफेक्ट बना देता है।
HONOR X9c स्मार्टफोन आपकी आदतें सीखता है। आप कैसे फोन इस्तेमाल करते हैं। कब ज्यादा एक्टिव रहते हैं, ये सब समझकर खुद को वैसे ही ऑप्टिमाइज़ कर लेता है। यह दो शानदार कलर Titanium Black और Jade Cyan में मिलता है। हाथ में पकड़ते ही अहसास होता है कि ये कोई आम बजट फोन नहीं है। इतनी सारी खूबियां आपको प्राइम डे के स्पेशल ऑफर में 12 से 14 जुलाई तक सिर्फ 19,999 रुपये में मिलेंगी ।