नई दिल्ली : जून 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट का हाल कुछ ऐसा रहा जैसे किसी रेस में कोई बाइक फिसल गई हो, कोई ऑटो भरपूर तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा हो और कोई बस धड़धड़ाती हुई सीधे फिनिश लाइन पार कर गई हो। अब तक मैदान में सबसे तेज़ भागने वाले ई-स्कूटर और बाइक जून 2025 में पहली बार लड़खड़ाए। ई-ऑटो ने सभी जगह अपनी पकड़ और मजबूत कर ली, लेकिन जून 2025 में EV सेगमेंट में ई-बसों ने बाकी सबको पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की।
अब ज़्यादा शहरों में ई-बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। कंपनियों को ई-बसों के सरकारी टेंडर और ऑर्डर खूब मिल रहे हैं। नई ई-बसें रजिस्टर हो रही हैं। FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) की जून 2025 की ऑटो सेल्स रिपोर्ट के अनुसार अब सिर्फ स्कूटर-बाइक वाले EV नहीं चमक रहे, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कमर्शियल सेगमेंट (जैसे ई-ऑटो और ई-बस) तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
FADA की जून 2025 रिपोर्ट बताती है कि EV मार्केट ने भले ही 5.9% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की हो, इलेक्ट्रिक स्कूटर की जून 2025 में पहली बार बिक्री घटी है। जून 2024 में 86,311 ई-टुव्हीलर की बिकी हुई थीं, जबकि जून 2025 में 78,402 गाड़ियों की बिक्री हुई। इस साल सालाना आधार पर 7,900 गाड़ियां कम बिकीं और 9.2 फीसदी की गिरावट आई।
थ्री-व्हीलर EV के सेगमेंट ने उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म किया है। 51,230 यूनिट्स की बिक्री और 14.5% की ग्रोथ बताती है कि अब EV ऑटो रोज़मर्रा की सवारी बन रहे हैं। YC Electric, Mahindra Electric और Saera जैसे ब्रांड लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। इलेक्ट्रिक बसों के उभरने के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नया चेहरा सामने आया है। 56% से ज्यादा की ग्रोथ ये दिखाती है कि राज्य सरकारों, ट्रांसपोर्ट विभाग और जनता सभी ने ई-बसों पर सफल दांव खेला है । अब ई-ऑटो और ई-बस EV क्रांति के नए हीरो बनकर उभर रहे हैं।