50 EV गाड़ियों से शुरू होगी इंडिया में डिलीवरी की हरित क्रांति

नई दिल्ली : इंडिया में क्लीन मोबिलिटी की रफ्तार तेज़ करने के लिए Murugappa Group की EV ब्रांड Montra Electric ने Green Drive Mobility के साथ हाथ मिलाया है। हर रूट पर डिलीवरी गाड़ियां अब बिना धुएं, कार्बन फ्री, शोर के बिना पूरी तरह बैटरी से चलेंगी। इस साझेदारी के तहत Montra Electric अगले तीन महीनों में 50 इलेक्ट्रिक EVIATOR 350 L कमर्शियल व्हीकल्स देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात करेगा। ये गाड़ियां लॉजिस्टिक्स चेन के हर स्टेप पर काम आएंगी – चाहे वो माल को वेयरहाउस से उठाना हो, मिड-रूट पर शिफ्टिंग हो, या कस्टमर तक पहुंचाने वाली लास्ट माइल डिलीवरी। हर स्टेप पर ये सफर बिना धुएं और बिना शोर के होगा।

ये साझेदारी सिर्फ 50 गाड़ियों की नहीं है, ये उस बदलाव की शुरुआत है जहां भारत का लॉजिस्टिक्स सिस्टम सिर्फ तेज़ नहीं, टेक-स्मार्ट और पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल भी होगा। हर डिलीवरी अब डेटा के भरोसे चलेगी, धुएं के नहीं। अब लॉजिस्टिक्स सेक्टर में स्पीड के साथ क्लीन एनर्जी, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और ESG वैल्यूज़ की सॉलिड पकड़ है – जो आने वाले वक्त में गेमचेंजर साबित हो सकती है।

गाड़ियां एक नई सोच को सड़कों पर लाएंगी। यह सोच पर्यावरण को बचाते हुए लॉजिस्टिक्स को और स्मार्ट बनाएगी। EVIATOR गाड़ियों में टेलीमैटिक्स, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और AI-सपोर्टेड परफॉर्मेंस सिस्टम है, जिससे हर डिलीवरी बेहतर, तेज़ होगी।
Green Drive जैसी कंपनियां जो पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) मानकों पर काम करती हैं, उनके लिए ये व्हीकल्स एकदम फिट हैं ब लॉजिस्टिक्स कंपनियां सिर्फ “कम लागत में ज़्यादा डिलीवरी” की सोच तक सीमित नहीं रहेंगी। गाड़ियों की ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग और परफॉर्मेंस एनालिसिस – सबकुछ अब AI, डेटा और स्मार्ट सॉफ्टवेयर से चलेगा। पूरा लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन होगा ज्यादा तेज़, ज्यादा फुर्तीला और ज्यादा पारदर्शी होगा। अब डीज़ल और पेट्रोल नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ेंगी। हर डिलीवरी में होगा कम कार्बन फुटप्रिंट, ज़्यादा ईको-फ्रेंडली तरीका। “ये सिर्फ गाड़ियां नहीं बदल रही हैं – ये लॉजिस्टिक्स का नजरिया, उसका तरीका और उसका असर – तीनों बदल रही हैं।”