ASUS की Sale में सुपर डील, लैपटॉप 37% सस्ते

नई दिल्ली : ASUS ने Flipkart की GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) सेल का बिगुल बजते ही बंपर छूट का धमाका कर दिया है। अगर आप नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो गेमिंग से लेकर पढ़ाई, ऑफिस से लेकर AI तक हर सेगमेंट में तगड़े मॉडल और उस पर तगड़ी छूट मिल रही है। जहां तरह-तरह के लैपटॉप की खरीदारी पर 37% तक डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं आपके पास बिना ब्याज के लैपटॉप आसान किस्तों पर खरीदने की सुविधा भी है। 12 महीने तक की No Cost EMI, 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट के रूप में पूरा पैकेज दिया जा रहा है।

अब गेमिंग सिर्फ सपना नहीं, हकीकत बन चुकी है। गेमिंग लैपटॉप पर भारी डील मिल रही है। जहां पहले TUF A15 लैपटॉप का दाम 86,000 रुपये से भी ज्यादा था। अब वही लैपटॉप 63,990 रुपये में मिल रहा हैं। RTX 4050 जैसे लेटेस्ट GPU वाले वेरिएंट पर 28,000 की सीधी छूट मिल रही है। TUF F16 और Gaming V16 प्रो लेवल गेमिंग को आसानी से संभालने के लिए बनाए गए लैपटॉप है। इनकी कीमत 70-75 हजार रुपये की रेंज में है। प्रीमियम क्लास के लैपटॉप में ROG Strix G16 अब 1.91 लाख नहीं, सिर्फ 1.57 लाख रुपये में मिल रहा है। ASUS के Copilot+ लैपटॉप्स, जिनमें Snapdragon X और Intel Core Ultra जैसे लेटेस्ट प्रोसेसर लगे हैं, अब 1 लाख रुपये से कम में मिल रहे हैं।

ऐसी डील रोज़-रोज़ नहीं आती, और ये मौका गया तो सच में पछतावा होगा। ASUS ने इस सेल में हर कैटेगरी के यूज़र का ध्यान रखा है। जहां स्टूडेंट्स के लिए बजट मॉडल का लैपटॉप है, वहीं ऑफिस में डे-टू-डे टास्क करने वाला प्रो लैपटॉप है। अगर आप स्टूडेंट हैं या बेसिक यूज़ के लिए लैपटॉप चाहिए, तो 35,990 रुपये में मिल रहा है। ASUS Vivobook 15 (i3 मॉडल)। i5 और i7 वाले मॉडल भी 47,990 और 58,990 रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं।