Ather Energy का बड़ा ऐलान: Pro Pack अब AtherStack Pro के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली: Ather Energy Limited ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने ‘Pro Pack’ का नाम बदलकर अब ‘AtherStack Pro’ कर दिया है। यह वो सॉफ्टवेयर बंडल है जो Ather के स्कूटर्स में परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी से जुड़े कई बेहतरीन फीचर्स को कंट्रोल करता है।

इस बदलाव का मक़सद Ather के प्रोडक्ट कम्युनिकेशन को और आसान बनाना है, जिससे सभी परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी फीचर्स को मौजूदा ‘AtherStack’ प्लेटफ़ॉर्म के तहत एक सिंगल, व्यापक नाम मिल सके। ‘AtherStack’ कंपनी का ही बनाया गया टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म है जो उनके इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एक्सेसरीज़ और मोबाइल एप्लिकेशन को पावर देता है।

AtherStack Pro: फीचर्स, फ़ायदे और लॉन्ग-टर्म ओनरशिप

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ‘AtherStack Pro’ की कीमतों, फीचर्स या फ़ायदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही ढेर सारे इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है, जो राइडर के अनुभव को सुरक्षित, सुविधाजनक और कनेक्टेड बनाते हैं:
सेफ़्टी फीचर्स:
SkidControl: फिसलन भरी सड़कों पर बेहतर कंट्रोल।
FallSafe: गिरने की स्थिति में मोटर को तुरंत बंद करना।
Theft and Tow Alerts: चोरी या स्कूटर के हिलने पर अलर्ट।
Live Location Sharing: अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा।

सुविधाजनक टूल्स:
Magic Twist: थ्रॉटल से ही स्पीड को कंट्रोल करना।
AutoHold: ढलान पर बिना ब्रेक दबाए स्कूटर को स्थिर रखना।

कनेक्टिविटी फीचर्स:
स्कूटर के डैशबोर्ड पर Google Maps।
Ather App के ज़रिए स्कूटर तक रिमोट एक्सेस।
ब्लूटूथ के माध्यम से कॉल और म्यूजिक कंट्रोल।

WhatsApp प्रीव्यू, राइड स्टोरीज और कई राइडिंग मोड्स, ताकि आप अपने राइडिंग अनुभव को अपनी पसंद के अनुसार ढाल सकें।
‘AtherStack Pro’ प्लान के साथ एक कॉम्प्लिमेंटरी पाँच साल की बैटरी वारंटी भी मिलती है, जिसका उद्देश्य लंबी अवधि की ओनरशिप को सपोर्ट करना है। यह सॉफ्टवेयर और प्लेटफ़ॉर्म-लेवल एन्हांसमेंट के ज़रिए लगातार एक बेहतर ओनरशिप अनुभव देने के Ather के प्रयासों का हिस्सा है।