नई दिल्ली: इंडियन इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी पहली ईवी लाने की तैयारी कर रही देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) 03 सितंबर 2025 को E-Vitara लॉन्च कर सकती है। MSIL ने नई SUV से पूरी इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत की है। इसमें स्टाइल, परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकैलिटी, तीनों का संगम मिलेगा। e-Vitara के पहले वेरिएंट में 49 kWh बैटरी दी गई है। 142 bhp की पावर, 193 Nm के टॉर्क और 344 km की रेंज के साथ e-Vitara का 49 kWh वर्जन ऑफिस जाने, बच्चों को स्कूल छोड़ने, शाम को जिम या मार्केट तक निकलने के लिए एकदम परफेक्ट है।
MSIL की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara के 61 kWh बैटरी वर्जन में 171 bhp और 426 km की लंबी रेंज मिलती है। अगर थोड़ा और थ्रिल चाहिए तो 181 bhp की पावर, 307 Nm का टॉर्क और 395 km की रेंज के साथ AWD वर्जन लीजिए। इसमें पावर के साथ कंट्रोल एडवेंचर का फुल मजा मिलता है। e-Vitara का डिजाइन पहली नज़र में दिल जीत लेता है और केबिन में बैठते ही सुकून का अहसास होता है। हेडलाइट्स में स्टाइलिश LED प्रोजेक्टर, और Y-शेप में DRLs मिलती है। एसयूवी के पीछे तीन टुकड़ों में LED टेललाइट्स लगी है। इसके बीच में ग्लॉसी ब्लैक स्ट्रिप और स्पोर्टी बंपर है।
केबिन का डोर खोलते ही सबसे पहले 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आंखों में चमक लाता है। 10.1 इंच के बड़े टचस्क्रीन से म्यूजिक, मैप, फोन सब कुछ बिना वायर के काम करता है। एसयूवी के आगे ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर है। अगर पीछे से कोई हाई बीम मार रहा हो, तो वो रोशनी अब आपकी आंखों को परेशान नहीं करेगी। मोबाइल बार-बार चार्जिंग केबल में लगाने का झंझट भी खत्म। वायरलेस चार्जिंग पैड पर बस फोन रखिए। यह खुद ही चार्ज होना शुरू हो जाएगा। ड्राइवर सीट को 10 तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। e-Vitara सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं, ये मारुति का वो मास्टरस्ट्रोक है जो EV मार्केट को नए सांचे में ढालेगा। 3 सितंबर को मारुति नया इतिहास लिखने के लिए तैयार है।