नई दिल्ली: एक दशक पहले जुलाई 2015 में जब Hyundai ने पहली बार Creta को इंडिया में लॉन्च किया तब इसे बस एक नई SUV के तौर पर देखा गया था लेकिन आज 10 साल बाद Creta सिर्फ एक कार नहीं, इंडिया की सड़कों की धड़कन बन चुकी है। Hyundai ने 2015 से अब तक, केवल 10 साल में इंडिया में 12 लाख से ज्यादा Creta गाड़ियां बेची हैं। 2024 में दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही Hyundai Creta ने सिर्फ एक साल में करीब 1.87 लाख एसयूवी की बिक्री की है।
Hyundai Creta अब महज़ एक गाड़ी नहीं, बाकी SUV कंपनियों के लिए एक मिसाल बन चुकी है। Creta अब पैमाना बन चुकी है – जिससे दूसरी गाड़ियों की तुलना की जाती है। 2015 में जब Hyundai Creta लॉन्च हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये SUV एक दिन इंडिया की सड़कों की ‘ड्रीम कार’ बन जाएगी। 2016 में Creta ने सालभर में 92,926 यूनिट्स बेची थीं। देखते-देखते गाड़ी ने ऐसा एक्सिलेरेटर दबाया कि 2024 में ये आंकड़ा सीधे 1,86,919 यूनिट्स तक पहुंच गया। 2025 की पहली छमाही में Creta ने तीन बार पूरे ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का ताज पहना। जब Creta आई थी, तब मिड-साइज SUV सेगमेंट में बस दो खिलाड़ी थे। 2025 तक इस सेगमेंट में 12 से ज्यादा दमदार मॉडल्स हैं। 2025 में सबने कोशिश की, पर कोई Creta को पछाड़ नहीं पाया।
Hyundai के मुताबिक, 2025 में Creta के पास मिड-साइज SUV मार्केट का 31% से ज्यादा हिस्सा है। हर तीन में से एक गाड़ी SUV, Creta है! अब Creta सिर्फ अपग्रेड करने वालों की गाड़ी नहीं, बल्कि उनका पहली बार कार खरीदने वालों का सपना बन चुकी है । 2025 की शुरुआत में Creta की करीब 70% बिक्री सनरूफ वेरिएंट्स की रही। Creta में स्टाइल, स्पेस फीचर्स की भरमार के साथ Hyundai की भरोसेमंद सर्विस भी है। बदलते ट्रेंड्स में जिसने रफ्तार नहीं खोई… वो Creta है!”