गाड़ी की मेडिकल रिपोर्ट पर रखेगा नज़र, Force iPulse बनेगा आपका हमसफर

नई दिल्ली: अब ट्रक या कमर्शियल गाड़ियों में कोई दिक्कत आए तो ड्राइवर को अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि गाड़ी खुद बताएगी कि क्या गड़बड़ हो रही है, कहां दिक्कत है और कब सर्विस की ज़रूरत है। Force Motors ने iPulse नाम से एक नया इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो गाड़ी की मेडिकल रिपोर्ट पर नजर रखेगा और हर मोड़ पर ड्राइवर का हमसफर बनेगा। इस सिस्टम से गाड़ी की सेहत, परफॉर्मेंस और ड्राइविंग की आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर पल पल की जानकारी मिलेगी।

Force iPulse को कंपनी ने Intangles नाम की एक टेक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है, जो दुनियाभर में अपनी AI टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यह सिस्टम गाड़ी से जुड़ा हर छोटा-बड़ा डेटा बहुत ही बारीकी से पढ़ता है और समय से पहले ही यह पहचान लेता है कि परफॉर्मेंस में कोई कमी आ रही है या कोई पार्ट जल्द खराब हो सकता है। iPulse सिर्फ ये नहीं बताता कि गड़बड़ी है, बल्कि यह भी समझता है कि असली वजह क्या है। चाहे गाड़ी का इंजन हो, गियर बॉक्स (पावरट्रेन), बैटरी-सिस्टम या कूलिंग सिस्टम – ये प्लैटफॉर्म सब कुछ गहराई से चेक करता है। इससे पता चल जाता है कि दिक्कत कहां से शुरू हुई और उसे कैसे ठीक किया जाए। इससे गाड़ी बीच रास्ते में बंद होने या ज़रूरत से ज़्यादा सर्विस में खर्च होने की नौबत नहीं आती।

Pulse को आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से भी चला सकते हैं। जहां चाहें, जब चाहें – गाड़ी की हालत का पूरा हिसाब-किताब आपकी उंगलियों पर होगा। ड्राइवर की ड्राइविंग कैसी है, फ्यूल कितना खर्च हो रहा है, कौन-सा पार्ट कब बदलवाना है – सबकुछ एक ही जगह पर दिखेगा। Force Motors ने इस पूरे सिस्टम की निगरानी के लिए पुणे में एक खास सेंटर भी शुरू किया है, जहां एक्सपर्ट्स बैठकर देशभर की गाड़ियों को रीयल टाइम में मॉनिटर करते हैं। iPulse को Force Motors की हर नई कमर्शियल गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर जोड़ा जाएगा। और अगर आपके पास पुरानी Force गाड़ी है, तो भी आप इसे अथॉराइज्ड डीलरशिप से लगवा सकते हैं।