Nissan Magnite KURO लॉन्च: SUV नहीं, स्टाइल, सेफ्टी और स्वैग का ब्लैक पैलेस

नई दिल्ली: Nissan ने Magnite KURO Edition लॉन्च किया है। ये कोई साधारण ब्लैक एडिशन नहीं, ये ऑल-ब्लैक स्टाइल का तूफानी बवंडर है। इस एसयूवी में स्टाइल, सेफ्टी और स्वैग – तीनों का कॉकटेल है। इसकी कीमत 8.30 लाख से शुरू होती है। बुकिंग सिर्फ 11,000 रुपये में करा सकते हैं। KURO एडिशन पूरा ‘ब्लैक-ऑन-ब्लैक’ तड़का है।

हेडलाइट्स में Lightsaber टाइप टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। केबिन में माहौल ही बदल जाएगा। ब्लैक थीम वाला पूरा डैशबोर्ड स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट पर Piano ब्लैक फिनिश के साथ डोर ट्रिम्स भी मैचिंग है। ऐसा लगेगा जैसे काले रंग का कोई प्राइवेट पैलेस रोड पर निकल पड़ा हो।

KURO एडिशन में हर चीज़ काले रंग की है। सामने Piano ब्लैक ग्रिल, नीचे काले कलर की स्किड प्लेट होगी। ऊपर रूफ रेल भी ग्लॉसी ब्लैक होगी। साइड में ब्लैक डोर हैंडल होंगे। R16 डायमंड कट अलॉय व्हील होंगे। इसे देखने में लगेगा जैसे कोई फिल्मी हीरो नहीं, कोई दमदार विलन रेड कार्पेट पर स्टाइलिश और शाही लुक में एंट्री कर रहा हो। इसकी हेडलाइट्स भी खास हैं – इसमें Lightsaber जैसे टर्न इंडिकेटर हैं, जो ऑन होते ही अलग ही चमक दिखाते हैं।

गाड़ी के अंदर बैठो तो ऐसा लगेगा जैसे किसी काले रंग के प्राइवेट रूम में आ गए हों, जहां स्टाइल और क्लास का जबरदस्त मेल है। इंजन में दो ऑप्शन मिलते हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बो पेट्रोल। आपको प्रीमियम i-Key मिलती है, जिससे जब आप गाड़ी से दूर जाते हैं तो गाड़ी अपने आप लॉक हो जाती है जब पास आते ही खुल भी जाती है।

KURO Edition में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। ABS + EBD सिस्टम से तेज ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी स्लिप नहीं करती। Electronic Stability Control (ESC) से गाड़ी तेज़ मोड़ पर भी कंट्रोल में रहती है। Tyre Pressure Monitoring System (TPMS) से आपको पता चलेगा कि टायर में हवा कम है। Nissan ने एक नया कलर Metallic Grey लॉन्च किया है। गाड़ी को Global NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है।