नई दिल्ली: गेमिंग की दुनिया के दिग्गज Acer ने ऐलान कर दिया है—Asia Pacific Predator League 2026 का सातवां सीज़न अब इंडिया की धरती पर आयोजित किया जाएगा। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ई-स्पोर्ट्स का महाकुंभ होगा, जहां Dota 2 और VALORANT के लिए 15 से ज्यादा देशों की बेहतरीन टीमें आमने-सामने भिड़ेंगी। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 4 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.3 करोड़ रुपये) रखी गई है।
2018 में जब Asia Pacific Predator League की शुरुआत हुई थी, तब इसमें सिर्फ 8 देश हिस्सा ले रहे थे। अब यह लीग काफी बड़ी हो चुकी है और एशिया पैसिफिक रीजन का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट बन गई है। इस सफर में अब तक यह लीग में 2.15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) से ज्यादा की इनामी राशि बांटी जा चुकी है। Acer Pan Asia Pacific के प्रेसिडेंट एंड्रयू होउ ने कहा कि गेमिंग सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ग्लोबल मूवमेंट हैं।
Acer India के प्रेसिडेंट और एमडी हरीश कोहली का कहना है कि भारत आज दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते गेमिंग मार्केट्स में से एक है। Asia Pacific Predator League 2026 की मेज़बानी मिलना भारत के लिए ई-स्पोर्ट्स में कदम बढ़ाने का हमारे लिए सुनहरा मौका है।
गेमिंग के इस महायुद्ध में एशिया पैसिफिक क्वॉलिफायर में पूरे रीजन में चुनिंदा टीमों के मुकाबले जल्द ही शुरू होंगे। इंडिया क्वालिफायर 01 से 09 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा, जहां देशभर की टीमें भिड़ेंगी ताकि टॉप-टीम चुनी जा सके। कंट्री फिनाले 11 अक्टूबर 2025 को होगा। इसमें भारत के बेस्ट प्लेयर तय होंगे जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एशिया पैसिफिक ग्रैंड फिनाले जनवरी 2026 में होगा। यह ग्रैंड इवेंट यहीं भारत में होगा, जहां 15 से ज्यादा देशों के चैम्पियंस आमने-सामने होंगे।