Honda का सिल्वर जुबली जश्न : नए अंदाज में Activa और SP125 लॉन्च

नई दिल्ली: Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने इंडिया में अपने 25 साल पूरे होने पर तीन पॉपुलर टू-व्हीलर्स Activa 110, Activa 125 और SP125 के 25वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च किए हैं। इन स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह अगस्त के अंत तक सभी HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। 2001 में लॉन्च किया गया Honda Activa आज भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। SP125 हाल के वर्षों में Honda की सबसे सफल 125cc मोटरसाइकिलों में से एक रही है।

HMSI के प्रेसीडेंट और CEO त्सुत्सुमु ओतानी ने कहा, “Activa सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि भारतीयों की भरोसेमंद साथी है।”
Honda के 25वीं एनिवर्सरी एडिशन में स्टाइल और प्रीमियम फील का खास ध्यान रखा गया है। Activa 110 और Activa 125 में बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव 25th Anniversary ग्राफिक्स, फ्रंट पर ब्लैक क्रोम फिनिश और पैनल पर खास लोगो दिया गया है । अलॉय व्हील्स को ब्राउन मेटालिक फिनिश दिया गया है, जबकि सीट और इनर पैनल में Activa 110 के लिए कैफ़े-ब्राउन/ब्लैक और Activa 125 के लिए ब्लैक फिनिश दी गई है।

SP125 में भी यही स्पेशल ट्रीटमेंट देखने को मिलता है। तीनों ही मॉडल्स में LED हेडलैम्प, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। Activa 110 में 109.51cc, Activa 125 में 123.92cc और SP125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है। ये तीनों मॉडल सिर्फ DLX वेरिएंट में और दो रंगों — Pearl Siren Blue और Mat Steel Black Metallic — में उपलब्ध होंगे।

HONDA के 25वीं एनिवर्सिरी एडिशन मॉडल्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत Activa 110 के लिए 92,565 रुपये, Activa 125 के लिए 97,270 रुपये और SP125 के लिए 1,02,516 रुपये रखी गई है। ग्राहक इनकी बुकिंग ऑनलाइन Honda की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर अपने नज़दीकी अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।