नई दिल्ली: परफॉर्मेंस-फोकस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली Ultraviolette को अब जापान की डीप-टेक निवेश कंपनी TDK Ventures का साथ मिल गया है। जापान की कंपनी TDK Ventures ने हाल में 21 मिलियन डॉलर (लगभग 175 करोड़ रुपये) का निवेश किया, जिसमें मौजूदा दिग्गज निवेशक Zoho Corporation और Lingotto (पहले Exor Capital) समेत कई संस्थागत निवेशकों का मजबूत समर्थन मिला।
Ultraviolette इस फंडिंग का इस्तेमाल इंडिया में अपनी रिटेल मौजूदगी को 20 शहरों से बढ़ाकर 100+ शहरों तक ले जाने और ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार के लिए करेगा। कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल F77 न सिर्फ भारत का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसे यूरोपियन सर्टिफिकेशट मिला बल्कि इसे 10 यूरोपीय देशों में बेचा भी जा रहा है।
इंडियन इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Ultraviolett ने जापान की TDK Ventures ने अपना निवेश दिया है। TDK Ventures एक डीप-टेक इन्वेस्टमेंट कंपनी है। यह कंपनी ऐसी कंपनियों में पैसा लगाती है जो टेक्नोलॉजी और नवाचार से नए स्टैंडर्ड सेट करती हैं। Ultraviolette इस फंड का इस्तेमाल भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी बढ़ाने के लिए होगा। अभी कंपनी सिर्फ 20 शहरों में है, अब ये इसे 100+ शहरों तक फैलाएगी। साथ ही, ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार करेगी। Ultraviolette की फ्लैगशिप बाइक F77 है। भारत का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसे यूरोपियन सर्टिफिकेशन मिला है। ये अब सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि 10 यूरोपीय देशों में भी बिक रही है।
इस निवेश के साथ TDK Ventures अब Ultraviolette के प्रतिष्ठित निवेशकों के ग्रुप का हिस्सा बन गया है, जिसमें Qualcomm Ventures, Zoho Corporation, Speciale Invest, Lingotto और TVS Motor Company भी शामिल हैं। निजी निवेशकों की लिस्ट में Swiggy के को-फाउंडर श्रीहर्ष मजेटी, Cure Foods के को-फाउंडर अंकित नागोरी, TaxiForSure के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मशहूर अभिनेता-दोपहिया उत्साही दुलकर सलमान भी शामिल हैं। TDK Ventures ने 2023 में बेंगलुरु में अपना Innovation Hub लॉन्च किया था, ताकि भारत के टॉप डीप-टेक स्टार्टअप्स को ग्लोबल स्केल पर ले जाया जा सके।