18K से कम में गेमिंग का बादशाह: Infinix GT 30 5G+ की सेल 14 अगस्त से शुरू

नयी दिल्ली: गेमिंग स्मार्टफोन सेगमेंट में नई चुनौती पेश करते हुए Infinix ने अपना नया Infinix GT 30 5G+ लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्चिंग डे ऑफर के तहत यह फोन 17,999 (8GB+128GB) और ₹19,499 (8GB+256GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। ऑफर समाप्त होने के बाद कीमत क्रमशः 19,499 रुपये और 20,999 रुपये होगी। ICICI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एक्सचेंज ऑफर पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Infinix GT 30 5G+ का Cyber Mecha 2.0 डिजाइन इसे भीड़ से अलग बनाता है, जो Cyber Green, Pulse Blue और Blade White कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। रियर पैनल पर प्रोग्रामेबल व्हाइट LED लाइटिंग दी गई है, जो चार्जिंग, म्यूजिक और नोटिफिकेशन पर रेस्पॉन्स करती है। फोन में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका AnTuTu स्कोर 779K+ है। गेमर्स के लिए इसमें सेगमेंट-फर्स्ट GT Shoulder Gaming Triggers दिए गए हैं।

Infinix GT 30 5G+ में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है, जिससे गेमिंग के दौरान हीट कम होती है। साथ ही इसमें वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है, जिससे यह अन्य डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है।

कैमरा सेटअप में 64MP Sony प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP फ्रंट कैमरा शामिल हैं, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करते हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित XOS 15 पर चलता है, जिसमें AI Note, Writing Assistant, Folax Voice AI जैसे फीचर्स हैं। शानदार डिजाइन, हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, उन्नत गेमिंग फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ Infinix GT 30 5G+ ₹20,000 से कम में एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन अनुभव देने का दावा करता है।