नोएडा बना ऑडियो पावरहाउस : Realme ने गढ़ा Made in India का मास्टरपीस

नई दिल्ली: कभी सोचा है, आपके कानों में बजने वाला बेहतरीन म्यूजिक और गेमिंग साउंड गैजेट्स यहीं भारत में बन सकते हैं realme और Optiemus Electronics ने मिलकर यही काम शुरू कर दिया है। Noida के प्लांट में realme Buds T200 Lite का प्रोडक्शन तेज़ी से चल रहा है। रोज़ाना 2,500 पीस तैयार हो रहे हैं और जल्द ही यह संख्या 10,000 प्रतिदिन हो जाएगी। ये ईयरबड्स आपको लंबा बैकअप, साफ़ आवाज़ और पानी-धूल से बचाव जैसे फीचर देंगे। कंपनी जल्द ही Hybrid Active Noise Cancellation (ANC) वाले realme Buds T200 भी यहीं बनाएगी, ताकि मेट्रो की भीड़ हो या घर का शोर, सिर्फ वही सुनाई दे जो आप सुनना चाहें।

realme और Optiemus Electronics ने मिलकर भारत में टेक मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा दांव खेला है। सालाना 50 लाख डिवाइस यहां बनेंगे। इससे 2,000 से ज्यादा नई नौकरियां पैदा होंगी। realme Buds T200 Lite में 48 घंटे का बैकअप, फास्ट चार्जिंग, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी और पानी से बचाव की सुविधा है। realme Buds T200 Lite एक बार चार्ज होने पर 48 घंटे तक चलेगा। कुछ ही मिनटों की चार्जिंग में कई घंटे का म्यूजिक सुन सकते हैं। यह एक साथ दो डिवाइस जैसे फोन और लैपटॉप से कनेक्ट हो सकता है। IPX4 रेटिंग से लैस होने के चतलते यह पसीना या हल्की बारिश से सुरक्षित रहते हैं।

realme Buds T200 में 12.4mm का दमदार बास ड्राइवर्स हर बीट को पावरफुल बनाएगा। Hi-Res Audio और LDAC सपोर्ट स्टूडियो-क्वालिटी का क्लियर साउंड देंगे। 32dB Active Noise Cancellation आसपास से आने वाले शोर को ब्लॉक करेगा। ड्यूल माइक नॉइज़ रिडक्शन कॉल की आवाज़ को क्रिस्टल-क्लियर रखेगा। गेमर्स के लिए 45ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड है, जिससे आवाज़ और एक्शन में कोई डिले नहीं होगा।