नई दिल्ली: Infinix ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नया दांव खेलते हुए HOT 60i 5G स्मार्टफोन केवल 8,999 रुपये में पेश किया है। इसमें शानदार डिजाइन, दमदार बैटरी, पावरफुल AI और सॉलिड परफॉर्मेंस, सब एक ही पैकेज में मिलती है। कंपनी ने इसमें ट्रू 5G सपोर्ट, 6000mAh की सबसे बड़ी बैटरी, फ्लैगशिप-स्टाइल डिजाइन और एडवांस्ड AI फीचर्स दिए हैं। इसमें 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक, 41.2 घंटे तक लगातार कॉलिंग क्षमता है। इसकी सेल 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट व रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Infinix HOT 60i 5G का मैट फिनिश बैक, डुअल-टोन डिजाइन और बड़ा कैमरा मॉड्यूल इसे प्रीमियम फोन का लुक देता है। चार शानदार रंगों, शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, प्लम रेड और स्लीक ब्लैक – में मिलने वाला फोन कनेक्टिविटी में यह असली बाज़ीगर है। इसमें Ultra Link टेक्नोलॉजी का “No Network Call” फीचर भी मिलता है। नेटवर्क गायब हो तब भी यह फोन वॉकी-टॉकी की तरह काम करेगा।HOT 60i 5G में दी गई 6000mAh की बैटरी 4 साल से भी ज्यादा वक्त तक दमदार परफॉर्मेंस देगी। बॉक्स में ही 18W टाइप-C चार्जर मिलेगा। फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे यह आसानी से पावरबैंक में बदल जाता है और दूसरे गैजेट्स को चार्ज कर सकता है।
Infinix HOT 60i 5G फोन XOS 15 (Android 15) पर चलता है। इसमें AI से जुड़े तमाम फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 4GB RAM के साथ 4GB वर्चुअल RAM (8GB इफेक्टिव) का कॉम्बिनेशन मिलता है और 128GB की स्टोरेज मिलती है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले है। धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। HOT 60i 5G में 50MP AI रियर कैमरा 10+ मोड्स के साथ आता है। यह फोन IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। डिस्प्ले पर Panda Glass Protection दी गई है, जो इसे स्क्रैच और डैमेज से बचाता है।