12 लाख से कम में Mahindra XUV 3XO बनी सिनेमा हॉल, सफर बनेगा म्यूजिकल शो

नई दिल्ली: सोचिए…कार तेज रफ्तार से चल रही है, खिड़की से ठंडी ठंडी हवा आ रही हो और कार में शानदार आवाज़ इस तरह गूंज रही हो, जैसे आप किसी सिनेमाघर में बैठे हों। Mahindra XUV 3XO ने यह सपना अब सच कर दिखाया है। महिंद्रा ने अपनी नई XUV 3XO REVX A में Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है, जो अब तक सिर्फ महंगी लग्ज़री कारों में ही मिलता था। Mahindra XUV 3XO में 12 लाख रुपये (ex-showroom) से कम की कीमत में कॉन्सर्ट + सिनेमा का कॉम्बो पेश ककिया है। कार के अंदर सिनेमा हॉल जैसी म्यूज़िक क्वालिटी मिलेगी और हर रोड ट्रिप म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

REVX A वेरिएंट ₹12 लाख से कम कीमत में Dolby Atmos देने वाली दुनिया की पहली SUV है। REVX A के अलावा AX5L, AX7 और AX7L में भी Dolby Atmos का फीचर दिया दुया है।इस टेक्नोलॉजी से म्यूज़िक का अनुभव वैसा होगा जैसे सिनेमा हॉल या लाइव कॉन्सर्ट में हो। AX7L वेरिएंट में एक्स्ट्रा सबवूफ़र भी है, जिससे आवाज़ और दमदार लगेगी।

XUV 3XO के ऑडियो सिस्टम में 6 स्पीकर लगे हैं। इनकी पोज़िशन और ट्यूनिंग खास तौर पर SUV के केबिन के हिसाब से की गई है। जब आप गाड़ी में बैठेंगे तो आवाज़ चारों तरफ से संतुलित और साफ़ सुनाई देगी। XUV 3XO के टॉप वेरिएंट AX7L में एक सबवूफ़र गानों की “धमक और गहराई” को और बेहतर बनाएगा। इससे म्यूज़िक सुनते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि आवाज़ सिर्फ कान में नहीं, बल्कि पूरे शरीर में “फील” हो रही है। इन वेरिएंट्स (REVX A, AX5L, AX7 और AX7L) में Dolby Atmos वाला सेटअप सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आप खरीद सकते हैं।

XUV 3XO अब चौथी Mahindra गाड़ी बन गई है जिसमें Dolby Atmos का फीचर दिया गया है। इससे पहले यह BE 6, XEV 9e और Thar ROXX में भी लॉन्च किया गया था। Mahindra ने ₹12 लाख से नीचे वाले SUV सेगमेंट में ऐसा प्रीमियम फीचर देकर मार्केट का गेम ही बदल दिया है। अब आम यूज़र्स भी ड्राइव करते वक्त “सिनेमा जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस” ले पाएंगे।