50MP टेलीफोटो लेंस के साथ अब फोन से होगी कैमरागिरी, जासूस की तरह करेगा काम

CMF Phone 2 Pro Launched in India

नई दिल्ली: एक ऐसा स्मार्टफोन लांच हुआ है, जो ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस है और इसका 50MP टेलीफोटो लेंस वाला कैमरे के 2x ऑप्टिकल ज़ूम से अब दूर की चीजें भी बिना किसी पिक्सेलेशन के एकदम क्लियर और शार्प दिखेंगी और आप चाहें तो यह आपके लिए एक शार्प जासूस की तरह भी काम करेगा।


लंदन की टेक कंपनी नथिंग एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में भूचाल लाने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उनका स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro बजट सेगमेंट में कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाला है। इस फोन में मिलेगा सेगमेंट का सबसे धांसू ट्रिपल-कैमरा सिस्टम और पावर के लिए होगा MediaTek Dimensity 7300 PRO चिपसेट – एक छोटा पैकेट, बड़ा धमाका, जो आपकी हर एंटरटेनमेंट नीड को फुलफिल करेगा।


CMF Phone 2 Pro का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका कैमरा सिस्टम। इसमें एक पावरफुल 50MP टेलीफोटो लेंस, एक हाई-परफॉर्मेंस मेन सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। और सबसे खास बात, इस सेगमेंट में पहली बार CMF Phone 2 Pro का टेलीफोटो कैमरा देगा 2x ऑप्टिकल ज़ूम यानी अब दूर की चीजें भी बिना किसी पिक्सेलेशन के एकदम क्लियर और शार्प दिखेंगी।


इतना ही नहीं, CMF Phone 2 Pro में है एक बड़ा 1/1.57” सेंसर वाला 50MP का मेन कैमरा – जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है। यानी हर फोटो होगी एकदम लाजवाब, चाहे रोशनी कैसी भी हो और इस ट्रिपल कैमरा सिस्टम को पूरा करेगा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू है 119.5°! यानी अब एक फ्रेम में कैद कर पाएंगे और भी ज्यादा।


अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की : MediaTek Dimensity 7300 PRO चिपसेट CMF Phone 1 के मुकाबले देगा 10% तेज CPU और 5% तक बेहतर ग्राफिक्स यानी गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, सब होगा एकदम मक्खन जैसा स्मूथ। और तो और, इस चिपसेट में 4.8 TOPS AI कंप्यूटिंग पावर वाला 6th जेनरेशन का NPU है। यह फोन BGMI पर 120 FPS सपोर्ट करेगा, साथ ही +53% नेटवर्क बूस्ट और 1000 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा यानी गेमिंग का एक्सपीरियंस होगा एकदम नेक्स्ट लेवल।
अगर आप भी इस स्मार्टफोन के बारे में हर अपडेट जानना चाहते हैं, तो यहां साइन अप कर सकते हैं: https://bit.ly/3Rmyxsu। यह फोन बजट सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।