ई-बाइक होगी 30% सस्ती, अब बैटरी खरीदो मत…बदलो

वडोदरा: मान लीजिए किसी दिन आप सुबह ऑफिस जाने के लिए निकलें और रास्ते में आपकी ई-बाइक की बैटरी खत्म हो जाए, लेकिन अब न तो चार्जिंग पॉइंट ढूंढने की टेंशन है, न घंटों का इंतज़ार। बस सड़क किनारे स्वैपिंग स्टेशन पर रुकिए, पुरानी बैटरी निकालिए, नई डालिए और चंद सेकेंड्स में फिर से सफर पर निकल पड़िए। यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। Wardwizard Innovations & Mobility Ltd. (Joy e-bike) और Battery Smart इंडिया के EV बाज़ार में नई क्रांति छेड़ दी है। दोनों कंपनियों की साझेदारी ग्राहकों को के लिए “बैटरी-एज़-ए-सर्विस” मॉडल पेश करेगी, जिसमें Joy e-bike आप बिना बैटरी खरीदे ही घर ले जा सकते हैं।

इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ती बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क कंपनी Battery Smart सभी Joy e-bike डीलरशिप पर बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क लगाएगी। ग्राहक बिना बैटरी वाला ई-बाइक खरीद सकेंगे, जिससे वाहन की कीमत 20–30% तक कम हो जाएगी। बाद में ग्राहक बैटरी स्मार्ट के नेटवर्क से पे-एज़-यू-यूज़ आधार पर बैटरी किराए पर ले सकेंगे। इससे न सिर्फ EV की शुरुआती कीमत घटेगी, बल्कि ग्राहकों को बैटरी स्वैप करने की सुविधा भी मिलेगी। डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी स्वैपिंग स्टेशन लगाने का मौका मिलेगा।

शुरुआत में यह सुविधा Joy e-bike Globe और Gen Next मॉडलों पर उपलब्ध होगी। जनवरी 2026 से कंपनी पूरे देशभर में इसे लगाने की शुरुआत करेगी। फिलहाल बैटरी स्मार्ट का नेटवर्क दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में है। Joy e-bike के Globe और Gen Next मॉडलों से इसकी शुरुआत होगी। डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स अपनी डीलरशिप पर स्वैपिंग स्टेशन लगाकर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे।

Wardwizard Innovations & Mobility Ltd. के चेयरमैन और एमडी यतीन गुप्ते ने कहा—
अब न कीमत की चिंता रहेगी, न बैटरी खत्म होने का डर। यह बैटरी स्मार्ट का पहला B2C पायलट प्रोजेक्ट है, जो ईवी अपनाना आसान बना देगा।