अब आंख बंद कर कीजिए शेविंग, आ गया एएआई पावर्ड इलेक्ट्रिक शेवर

नयी दिल्ली : नयी नयी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कंज्यूमर को ऐसी तमाम सुविधायें देने की कोशिश की जा रही है जिससे अपका जीवन सरल और आसान हो जाये। इसी क्रम में अब एक ऐसा एआई पावर्ड इलेक्ट्रिक शेवर आया है जिसकी कीमत सुन कर आप चौंक सकतें हैं लेेकिन उसकी खूबियां जानने के बाद खरीदने की चाहत मन के पाल लेंगे।


दुनियाभर में कंज्यूमर धीरे-धीरे मैनुअल रेजर की जगह अब इलेक्ट्रिक शेवर्स अपना रहे हैं और इसलिए कंपनियां भी नयी नयी टेक्नोलॉजी से लैस शेवर लॉन्च करने लगी है। अब आप अपनी शेविंग की जानकारी मोबाइल ऐप पर भी जान सकते हैं और कितनी बारिकी से शेविंग की गयी है उसकी भी जानकारी मिलेगी।

फिलिप्स ने भारत में अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक शेवर रेंज लॉन्च की है, जिसकी कीमत 34999 रुपये तक है। इस नई इलेक्ट्रिक शेवर रेंज के लॉन्च के साथ, फिलिप्स का उद्देश्य इंडियन कंज्यूमर्स को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट अवेलेबल करना है।
फिलिप्‍स ने फिलिप्स सीरीज 7000, i9000 और i9000 प्रेस्टीज अल्ट्रा के साथ अपनी नई शेवर रेंज लॉन्‍च की है। स्किनआईक्‍यू टेक्‍नोलॉजी से पावर्ड फिलिप्स के ये शेवर्स आपकी स्किन के अनुसार ढल जाते हैं और आपको एक आरामदायक एवं नजदीकी शेव का अनुभव देते हैं।


ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक शेवर्स – फिलिप्स सीरीज 7000, i9000 और i9000 प्रेस्टीज अल्ट्रा – अत्याधुनिक एआई-पावर्ड स्किनआईक्यू टेक्‍नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। ये शेवर्स सटीकता, आराम और उपयोग में आसानी का अनूठा मेल प्रस्तुत करते हैं, जो हर बार एक सहज और जलन-रहित शेव का अनुभव देते हैं। भारत में ग्रूमिंग सेगमेंट में यह अपनी तरह की पहली पेशकश है, जो स्किनआईक्यू टेक्‍नोलॉजी के अलावा और भी कई विशेषताओं से लैस है।


फिलिप्स i9000 और i9000 प्रेस्टीज अल्ट्रा अत्याधुनिक नवाचार और व्यक्तिगत आराम के साथ शेविंग का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। दोनों मॉडल में पेटेंटेड ट्रिपल एक्शन लिफ्ट एंड कट सिस्टम है, जो त्वचा के स्तर पर बालों को सटीक रूप से उठाता और काटता है, जिससे दिनभर के लिए अति-नजदीकी फिनिश मिलती है। डुअल स्टीलप्रिसिशन ब्लेड्स (i9000 प्रेस्टीज) और नैनोटेक डुअल प्रिसिशन ब्लेड्स (i9000 प्रेस्टीज अल्ट्रा) द्वारा संचालित, ये प्रति मिनट 70-80 लाख कटिंग मोशन करते हैं, जो 1, 3 या 7 दिन की दाढ़ी पर भी असाधारण दक्षता सुनिश्चित करते हैं। इंटेलिजेंट पावर एडाप्ट सेंसर प्रति सेकंड 500 बार बालों के घनत्व को पढ़ता है और कटिंग पावर को अपने आप एडजस्‍ट करता है, जबकि मोशन कंट्रोल और एक्टिव प्रेशर एंड मोशन गाइडेंस सिस्टम शेविंग तकनीक को बेहतर बनाते हैं, जिससे आसान और स्किन-फ्रेंडली परिणाम मिलते हैं। आराम बढ़ाने के लिए, हाइड्रो स्किनग्लाइड कोटिंग घर्षण को 50% तक कम करती है, और 360° प्रिसिशन फ्लेक्सिंग हेड फेशियल कंटूर्स को एडाप्‍ट करता है, जिससे अधिकतम संपर्क और सटीकता मिलती है। i9000 प्रेस्टीज अल्ट्रा पांच कस्‍टमाइज शेविंग मोड और एक कनेक्टेड ऐप के साथ अनुभव को और बेहतर बनाता है, और रीयल-टाइम शेविंग जानकारी प्रदान करता है।


सटीकता और त्वचा की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन की गई, फिलिप्स सीरीज 7000 में स्टीलप्रिसिशन ब्लेड्स हैं, जो प्रति मिनट 90,000 कटिंग एक्शन के साथ एक बेहतरीन शेव प्रदान करते हैं। पावर एडाप्ट सेंसर, जो प्रति सेकंड 250 बार एडजस्‍ट करता है, बालों की डेंसिटी के आधार पर प्रदर्शन को अनुकूलित करता है। मोशन कंट्रोल सेंसर बेहतर शेविंग तकनीक सुनिश्चित करता है, जबकि नैनो स्किनग्लाइड कोटिंग घर्षण को कम करके जलन को कम करती है। इसके 360-डी फ्लेक्सिंग हेड्स चेहरे के आकार के अनुसार आसानी से कंटूर करते हैं, जिससे लगातार आरामदायक और नजदीकी शेव मिलती है।


फिलिप्स ग्रोथ रीजन (JAPAC, ISC, META & LATAM) के पर्सनल हेल्थ हेड विद्युत कौल ने कहा, “फिलिप्स में हम निरंतर नवाचार कर उपभोक्ताओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई शेवर सीरीज को सटीकता, लचीलापन और अधिकतम आराम देने के लिए डिजाइन किया गया है। एआई-आधारित स्किनआईक्यू टेक्नोलॉजी के जरिये हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे शेवर्स हर प्रकार की भारतीय त्वचा के लिये उपयुक्त हों। यह लॉन्च हमारे उस दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाता है, जिसमें हम हर शेव को स्मूद, सटीक और जलन-रहित बनाना चाहते हैं।”

जैसे-जैसे पुरुषों का ग्रूमिंग सेगमेंट लगातार विकसित हो रहा है, फिलिप्स तकनीक को आम दिनचर्या का हिस्सा बनाकर ग्रूमिंग को नए आयाम दे रहा है। ये प्रीमियम शेवर्स सटीकता, आराम और टिकाऊपन के साथ नया मानदंड स्थापित करते हैं, जिससे हर शेव आसान और सुरक्षित हो जाती है।


नीचे दिए गए उत्पाद www.shop.philips.co.in और Amazon.in पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। ये क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के चुनिंदा आधुनिक रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होंगे। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक शेवर्स बेजोड़ ग्राहक अनुभव के साथ आते हैं, जिसमें 5 साल की वारंटी और लंबे समय तक चलने वाला डिज़ाइन शामिल है।


फिलिप्‍स 7000 सीरीज (S7887) की कीमत 14,999 रुपये, फिलिप्‍स 9000 सीरीज (i9000) की कीमत 19,999 रुपये और फिलिप्‍स i9000 प्रेस्‍टीज अल्‍ट्रा की कीमत 34,999 रुपये है। i9000 प्रेस्‍टीज अल्‍ट्रा की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।