Realme के 7वें बर्थडे पर 15000mAh बैटरी और AC कूलिंग वाले Chill Fan Phone से उठा पर्दा

नई दिल्ली: Realme ने इंडिया में सातवीं सालगिरह पर 828 Fan Festival 2025 में दुनिया का पहला 15,000mAh बैटरी फोन और Chill Fan Phone पेश किया। Realme हर साल अपने फैन्स के लिए एक खास टेक शोकेस इवेंट आयोजित करता है, जिसे 828 Fan Festival कहा जाता है। इस बार 2025 के इवेंट में कंपनी ने 15,000mAh बैटरी फोन और दुनिया का पहला AC फोन पेश किया।

Realme का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर करीब 18 घंटे विडियो शूटिंग, 30 घंटे गेमिंग और 50 घंटे विडियो प्लेबैक की सुविधा देगा। फोन 5 दिन तक लगातार इस्तेमाल किया जाता है। Realme 15000mAh फोन में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 SoC, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो डिवाइस को तेजी से चार्ज करता है। दुनिया के पहले AC फोन में 7700mm² VC कूलिंग सिस्टम, फैन हीट डिसिपेशन और Thermoelectric Cooler (TEC) तकनीक दी गई है। यह सामान्य कूलिंग से 2-3 गुना ज्यादा असरदार है और फोन का तापमान 6°C तक घटा देता है।

कंपनी ने कहा कि फोन की IceSense Ultra बैक डिजाइन तापमान घटने पर व्हाइट से ब्लू कलर में बदल जाती है। टेस्टिंग में पाया गया कि यह फोन हाई FPS गेमिंग के दौरान भी 6.2°C तक ठंडा हो जाता है। Realme ने साफ किया कि Chill Fan Phone (AC फोन) अभी कॉन्सेप्ट स्टेज पर है। वहीं, 15,000mAh बैटरी फोन भी अभी शुरुआती टेस्टिंग में है। लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि 10,000mAh बैटरी फोन 2026 तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है।