अल्ट्रावायलेट का यूरोप में जलवा, मोटोमोंडो बना ‘स्पीड पार्टनर’

इंडियन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी अल्ट्रावायलेट ने ऐसा दांव खेला है कि पूरे यूरोप के बाइकर्स में सनसनी फैल गयी है।

नई दिल्ली : तो यूरोप, अपनी सीट बेल्ट बांध लो! अल्ट्रावायलेट की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक्स का तूफान आने वाला है और मोटोमोंडो के साथ मिलकर यह जोड़ी सड़कों पर नए स्पीड रिकॉर्ड्स बनाने के लिए बेताब है! क्या पेट्रोल इंजन वाली बाइक्स का जमाना अब वाकई खत्म होने वाला है? अल्ट्रावायलेट का यह धमाका तो इसी तरफ इशारा कर रहा है!

इंडियन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी अल्ट्रावायलेट ने ऐसा दांव खेला है कि पूरे यूरोप के बाइकर्स में सनसनी फैल गयी है। कंपनी अब यूनाइटेड किंगडम और बेनेलक्स (बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग) के रोमांच के दीवानों के दिलों पर राज करने आ रही है और इस हाई-स्पीड मिशन में उनका साथ दे रहा है यूरोप का बाइक वर्ल्ड का बड़ा नाम – मोटोमोंडो, जिसे अल्ट्रावायलेट ने अपना ऑफिशियल ‘स्पीड पार्टनर’ घोषित कर दिया है!

यह सिर्फ एक बिजनेस डील नहीं है बल्कि यह भारत के बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पावर की दहाड़ है, जो दुनिया को बता रहा है कि हम सिर्फ गाड़ियां बनाते नहीं बल्कि भविष्य की रफ्तार को भी तय करते हैं। अल्ट्रावायलेट अपनी सुपर-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ यूरोपियन सड़कों पर छा जाने को बेताब है और शुरुआत होने वाली है उनके सबसे दमदार मशीन – F77 MACH 2 RECON से। प्रीमियम बाइक मार्केट के दिग्गजों को धूल चटाने में मोटोमोंडो का बरसों का एक्सपीरियंस और इन खास यूरोपियन मार्केट्स की रग-रग से वाकिफ होना अल्ट्रावायलेट के लिए किसी ‘नाइट्रो बूस्ट’ से कम नहीं होगा।

अल्ट्रावायलेट के विजनरी सीईओ और को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम इस पावर-पैक पार्टनरशिप पर अपनी एक्साइटमेंट छुपा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है, “मोटोमोंडो के साथ मिलकर यूके और बेनेलक्स में अल्ट्रावायलेट का जलवा दिखाने के लिए हम अंदर से उतावले हो रहे हैं। यह हमारी ग्लोबल एक्सपैंशन की जर्नी का एक बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट है क्योंकि हम इंडिया की सरहदों को लांघकर दुनिया के सबसे समझदार और पैशनेट मोटरसाइकिलिंग हब्स में अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं। यूरोप में टॉप-नॉच मोटरसाइकिल ब्रांड्स को खड़ा करने और उन्हें सक्सेसफुल बनाने में मोटोमोंडो का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, वो उन्हें इन क्रूशियल रीजन्स में अल्ट्रावायलेट का परफेक्ट ‘राइडिंग मेट’ बनाता है। मार्केट की उनकी गहरी नॉलेज, इनोवेशन का उनका जुनून और मोटरसाइकिलिंग कल्चर के लिए उनका प्यार यह गारंटी देता है कि अल्ट्रावायलेट इकोसिस्टम – चाहे वो प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस हो या आफ्टर-सेल्स सपोर्ट – पहले दिन से ही वर्ल्ड-क्लास होगा। ये तो बस इंजन स्टार्ट हुआ है, आगे देखिए क्या होता है।”

उधर, मोटोमोंडो के मैनेजिंग डायरेक्टर जान येकेमा भी इस इलेक्ट्रिक रेवोल्यूशन का हिस्सा बनकर फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है,“दुनिया के सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड अल्ट्रावायलेट को यूके और बेनेलक्स में इंट्रोड्यूस करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी टेक्नोलॉजी तो फ्यूचर है और हमने तो अभी सिर्फ झलक देखी है। अल्ट्रावायलेट हर इंटरनल कम्बशन इंजन वाली बाइक के लिए एक जबर्दस्त चैलेंज बनकर उभरेगा और पूरे मोटरसाइकिल मार्केट को हिलाकर रख देगा।”

यूरोप के स्पीड लवर्स के लिए एक शानदार ‘पिट स्टॉप’ ऑफर भी है। अल्ट्रावायलेट 30 जून, 2025 से पहले जो भी प्री-बुकिंग करेगा, उसे F77 MACH 2 RECON सिर्फ £8,499 की शुरुआती कीमत (ऑन-रोड) पर मिलेगी। उसके बाद इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक का दाम £9,399 (ऑन-रोड) हो जाएगा।