अगस्त में Hero की 5.54 लाख गाड़ियां बिकीं, 8% ग्रोथ, 3.44 लाख रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: अगस्त 2025 में Hero MotoCorp ने 5.54 लाख बाइक और स्कूटर की बिक्री की, जो पिछले साल अगस्त से करीब 8 फीसदी ज़्यादा है। VAHAN पोर्टल पर 3.44 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। मॉनसून में आमतौर पर गाड़ियों की बिक्री थोड़ी धीमी हो जाती है, और वही असर इस बार भी देखने को मिला। लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिक्री फिर से तेज़ हो जाएगी। हीरो की गाड़ियों की डिमांड मजबूत है, अभी बरसात के कारण थोड़ी सुस्ती है, लेकिन आगे फेस्टिव सीजन और अच्छे मौसम के साथ बिक्री और बेहतर होने की संभावना है।

Hero के इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। अगस्त में VIDA के 12,275 वाहन बाजार में भेजे गए और 13,313 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इससे यह साफ है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी हीरो का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। कंपनी का ग्लोबल बिज़नेस भी मजबूत बना हुआ है। निर्यात के आंकड़े बताते हैं कि हीरो ने इस बार विदेशों में भी अच्छी खासी ग्रोथ दर्ज की है और चालू वित्त वर्ष में अब तक 40 फीसदी से ज्यादा बढ़त हासिल की है।

Hero को उम्मीद है कि अच्छे मॉनसून, खेती में बढ़ती मांग और जीएसटी सुधारों से खपत में तेजी आएगी, जिसका सीधा असर टू-व्हीलर बिक्री पर पड़ेगा। कंपनी की हाल में की गई लॉन्चिंग भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। Xoom 125 और Destini 125 को बाजार में लोगों ने हाथों हाथ लिया। अगस्त में हीरो ने अपनी पॉपुलर बाइक का नया अवतार Glamour X 125 भी लॉन्च किया, जिसे भारत की सबसे आधुनिक 125cc मोटरसाइकिल बताया जा रहा है।

इस बाइक को दो वेरिएंट्स Drum और Disc में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 89,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। अगस्त 2025 में Hero MotoCorp ने अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की। कंपनी की बिक्री में डबल-डिजिट ग्रोथ हुई है। सिर्फ भारत (घरेलू बाज़ार) में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हीरो की नई गाड़ियों को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन सब वजहों से फेस्टिव सीजन से पहले हीरो ने एक तरह से मजबूत शुरुआत कर ली है और आगे बिक्री और भी बढ़ने की उम्मीद है।