नई दिल्ली: iPhone 17 के लॉन्च से ठीक पहले Apple ने अपने चार प्रोडक्ट्स को आधिकारिक तौर पर ‘विंटेज और ऑब्सोलीट’ कैटेगरी में शामिल कर लिया है। Apple अब इन डिवाइसों के लिए आधिकारिक सपोर्ट धीरे-धीरे बंद कर देगा। आमतौर से पांच से सात साल पुराने डिवाइस के लिए के लिए Apple या उसके सर्विस सेंटर सीमित समय तक ही हार्डवेयर रिपेयर और पार्ट्स उपलब्ध कराएंगे। Obsolete कैटेगरी इस लेवल पर पहुंचने के बाद Apple पूरी तरह से इन डिवाइसों की सर्विस और रिपेयर बंद कर देता है। इनमें iPhone 8 Plus, MacBook Pro 15-inch (2017), MacBook Pro 13-inch (2017, चार Thunderbolt 3 पोर्ट्स के साथ) और MacBook Air 11-inch (Early 2015) शामिल हैं।
इनमें से iPhone 8 Plus को अभी भी कुछ लिमिटेड सर्विस सपोर्ट मिलेगा, लेकिन बाकी तीन मैक मॉडल्स अब पूरी तरह Apple के “ग्रेवयार्ड” में चले गए हैं। कंपनी का नियम है कि किसी भी प्रोडक्ट को प्रोडक्शन बंद होने के सात साल बाद ऑब्सोलीट घोषित कर दिया जाता है, जिसका मतलब है कि अब उन पर न तो हार्डवेयर और न ही सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, बैटरी रिप्लेसमेंट जैसी सर्विस कंपोनेंट्स की उपलब्धता के आधार पर 10 साल तक संभव हो सकती है।
2010 में लॉन्च हुआ 11-इंच का MacBook Air अपने यूनिबॉडी डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से बेहद पॉपुलर रहा था। 2015 तक इसमें लगातार अपग्रेड्स आते रहे। वहीं, 2016 के मेजर डिजाइन रिफ्रेश के साथ आए MacBook Pro मॉडल्स में पहली बार Touch Bar दिया गया था। इन्हीं मैकबुक्स ने Apple को बदनाम ‘बटरफ्लाई कीबोर्ड’ विवाद में भी उलझाया था। उस समय कंपनी को $50 मिलियन के क्लास-एक्शन मुकदमे का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर, iPhone 8 Plus (64GB और 256GB) अब ‘विंटेज’ कैटेगरी में शामिल हो चुका है। यह डिवाइस 5 से 7 साल पहले तक मार्केट में उपलब्ध था, लेकिन अब इसके लिए भी नए iOS अपडेट्स या नई फंक्शनैलिटी नहीं मिलेगी। iPhone 8 और 8 Plus के रेड एडिशन वेरिएंट पहले ही विंटेज लिस्ट में शामिल किए जा चुके थे। यह सीरीज़ 2017 में लॉन्च हुई थी। कुल मिलाकर Apple पुराने डिवाइसेज़ के लिए सपोर्ट धीरे-धीरे खत्म करती रहती है और नए प्रोडक्ट्स की ओर यूज़र्स को शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहित करती है।