PC पर कॉपी, मोबाइल पर पेस्ट ! Microsoft लाया कमाल का Clipboard Sync फीचर

नई दिल्ली: अब Windows और Android यूजर्स को भी वही सुविधा मिलने वाली है जो अभी तक सिर्फ़ Apple के डिवाइस यूज़र्स को मिलती थी। लैपटॉप/पीसी पर जो भी टेक्स्ट कॉपी करेंगे, उसे बिना किसी ऐप या ईमेल के सीधे अपने स्मार्टफोन पर पेस्ट कर पाएंगे। यह बिल्कुल Apple के Universal Clipboard की तरह काम करेगा, जो 2016 से iPhone और Mac यूजर्स को उपलब्ध है।

आज की तारीख में अगर आप अपने Windows पीसी से कोई टेक्स्ट, लिंक या पैराग्राफ कॉपी करते हैं और उसे मोबाइल पर इस्तेमाल करना चाहते हैं या तो आप खुद को WhatsApp/Telegram पर भेजते हैं या ईमेल करके फोन पर खोलते हैं, या फिर Google Keep/OneDrive जैसी क्लाउड ऐप्स का सहारा लेते हैं। अब Microsoft के नए Clipboard Sync फीचर से आपको Windows पीसी और Android फोन दोनों पर आपको एक ही Microsoft अकाउंट से लॉगिन होना होगा। Android फोन में Microsoft की Link to Windows ऐप इंस्टॉल करनी होगी। यह ऐप वैसे भी Windows और Android के बीच कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन सिंक करने का काम करती है। Windows 11 की Settings > Mobile Devices सेक्शन में आपको नया ऑप्शन मिलेगा “Access PC’s Clipboard”। इसे ऑन करना होगा।

Microsoft का यह नया फीचर सबसे पहले Windows 11 के प्रीव्यू बिल्ड में दिखाई दिया था। टेक वेबसाइट Windows Latest ने इसे नोटिस किया। लेकिन उस समय यह बहुत सीमित तौर पर जारी किया गया था और जल्द ही हटा भी लिया गया।
अब यह फीचर फिर से लेटेस्ट Dev Build में नजर आया है। नए फीचर से जैसे ही आप अपने लैपटॉप या पीसी पर कोई टेक्स्ट कॉपी करेंगे (Ctrl + C), वह अपने-आप आपके Microsoft अकाउंट के जरिए Android फोन में सिंक हो जाएगा।

जो अनुभव अब तक सिर्फ़ Apple यूज़र्स तक सीमित था, वही अब Windows और Android यूज़र्स को भी मिलेगा। Microsoft ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फीचर कब तक सभी यूज़र्स तक पहुंचेगा।टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टेस्टिंग सफल रही तो आने वाले फ्यूचर Windows अपडेट में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह फीचर अभी ट्रायल पर है, लेकिन बहुत जल्द हर Windows 11 यूजर अपने Android फोन के साथ इसका फायदा उठा सकेगा।