नई दिल्ली: Acer ने Swift सीरीज में नया धमाका करते हुए पंख से भी हल्का लैपटॉप Swift Air 16 (SFA16-61M) लॉन्च कर दिया है। ये लैपटॉप खासतौर पर उन लोगों के लिए बना है जो हमेशा यात्रा करते हैं और परफॉर्मेंस के साथ हल्केपन की तलाश करते हैं। इसमें 16-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। फिर भी इसका वजन सिर्फ 1 किलो से भी कम है। इसमें AI-पावर्ड Copilot+ फीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे नेक्सट जेनरेशन का लैपटॉप बना देते हैं।
इस लैपटॉप में नया AMD Ryzen AI 300 सीरीज़ प्रोसेसर है, जो AI टास्क से लेकर विडियो कॉलिंग, एडिटिंग, स्ट्रीमिंग और क्रिएटिव वर्क में जबर्दस्त अनुभव देता है। इसमें आपको AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर तक का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही AMD Radeon ग्राफिक्स भी हैं। ये लैपटॉप एक असली Copilot+ PC है। इसमें ऐसे AI टूल्स दिए गए हैं जो आपका काम आसान बना देते हैं।
पुरानी फाइलें और जानकारी तुरंत ढूंढने के लिए Recall (preview) का फीचर है। झटपट टास्क पूरा करने के लिए इसमें Click to Do (Preview) है। फाइलें, कंटेंट और ऐप्स तुरंत तलाश करने के लिए इसमें Improved Windows Searchका आप्शन है। यूजर्स के दो तरह का डिस्प्ले मिलता हहै। इसमें पहला 16-इंच WQXGA+ AMOLED – 120Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गैमेट का सपोर्ट के साथ आता है । 16-इंच WUXGA IPS – 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ का दूसरा डिस्प्ले ऑप्शन खासतौर पर डिज़ाइनर्स, क्रिएटर्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बनाए गए हैं।
Swift Air 16 को मैग्नीशियम-अलॉय बॉडी से तैयार किया गया है, जिससे ये मजबूत भी है और हल्का भी। इसका वजन AMOLED वर्ज़न में 1.1kg और IPS वर्ज़न में सिर्फ 0.99kg है। ये Light Silver, Fresh Blue, Steel Gray और White रंगों में मिलता है। इसकी मोटाई सिर्फ 16mm। इसमें 2MP FHD IR कैमरा Windows Hello सपोर्ट और प्राइवेसी शटर के साथ दिया गया है। डुअल माइक और डुअल स्पीकर हैं। इसकी 50Wh की बैटरी लगभग 13 घंटे का बैकअप देती है। यह Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, 2×USB Type-C, 1×USB-A, HDMI 1.4 और हेडफोन जैक से आसानी से कनेक्ट होता है।
Acer Swift Air 16 नवंबर 2025 से EMEA (यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) मार्केट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 90,000 रुपये) होगी। भारत समेत बाकी देशों की कीमत और लॉन्च डेट बाद में बताई जाएगी।