नई दिल्ली: SAMSUNG ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए नया Galaxy S25 FE ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इंडिया में इसकी एंट्री जल्द होगी। Samsung का Galaxy S25 FE सिर्फ फोन नहीं, बल्कि AI और कैमरे का पावरहाउस है। इसमें ProVisual Engine वाला स्मार्ट कैमरा हर फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए रेडी बनाता है।
Generative AI टूल्स तस्वीरों और विडियो को हॉलीवुड-स्टाइल टच देते हैं। 4,900mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और Exynos 2400 प्रोसेसर मिलकर इसे गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक हर काम के लिए सुपर-फास्ट बनाते हैं। इसकी शुरुआती कीमत $649.99 (करीब 57,290 रुपये) होगी। Icy Blue, Jet Black, Navy और White , हर स्टाइल के लिए एक परफेक्ट शेड मौजूद है।
Samsung Galaxy S25 FE में 6.7-इंच का बड़ा FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ असल जिंदगी जैसा अनुभव देता है। साथ ही Vision Booster टेक्नोलॉजी धूप में भी स्क्रीन को क्लियर और ब्राइट रखती है। 50 मेगापिक्सल का हाई-रेज़ोल्यूशन सेंसर हर फोटो को तेज़, डिटेल्ड और शार्प बनाता है। 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाइड-एंगल शॉट्स के लिए खास है। अगर आप ग्रुप फोटो लेना चाहते हैं या पहाड़, झील या मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को कैप्चर करना चाहते हैं, तो यह लेंस आपको शानदार व्यू देता है। नॉर्मल कैमरे में जो चीज़ फ्रेम से बाहर रह जाती, वह अल्ट्रा-वाइड लेंस से आसानी से आ जाती है।
AI-पावर्ड ProVisual Engine के साथ इसका 12MP फ्रंट कैमरा खासतौर पर सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए बनाया गया है। 4,900mAh की बैटरी इतनी बड़ी है कि सामान्य इस्तेमाल (जैसे कॉलिंग, सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़िंग, वीडियो देखना और हल्की-फुल्की गेमिंग) में आराम से पूरा दिन निकाल देती है। बार-बार चार्जर ढूंढने की टेंशन नहीं। 45W फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में बैटरी 65% तक चार्ज हो जाती है। फोन में Exynos 2400 (4nm) चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर खासतौर पर पावर और एफिशियंसी दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मात्र 190 ग्राम वज़न और सिर्फ 7.4mm मोटाई है। Galaxy S25 FE उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो शानदार डिस्प्ले, प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा, AI की ताकत और दमदार बैटरी लाइफ किफायती दाम में चाहते हैं।