नई दिल्ली: Google ने Photos ऐप में Veo 3 फीचर जोड़ दिया है, जिसे देखकर आप अपनी पुरानी तस्वीरों से फिर से प्यार कर बैठेंगे। ये असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना टूल है, जो आपकी फोटो को कुछ सेकंड में एकदम ज़िंदा कर देता है। आपकी पुरानी फोटो जिंदा होकर डांस करने लगेगी। आपका मनपसंद गाना गाएगी। तस्वीर में मौजूद लोगों की जुल्फें हवा में उड़ते नजर आएंगे। अब आपकी तस्वीरें सिर्फ फ्रेम में जमी नहीं रहेंगी, उनमें मूवमेंट होगा। बैकग्राउंड में हलचल होगी। आपको पुरानी फोटो से छोटा-सा 4–6 सेकंड का विडियो क्लिप होगा, जो सोशल मीडिया पर रील या वट्सऐप स्टेटस के लिए एकदम रेडी होगा।
अभी ये फीचर सबसे पहले अमेरिका के यूज़र्स के लिए रोलआउट हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे बाकी देशों तक भी पहुंचेगा। गूगल का दावा है कि ये नया Veo 3 पुराने Veo 2 से कई गुना बेहतर है। इसका इस्तेमाल उतना ही आसान है, जितना किसी फोटो को गैलरी से चुनना। आप Photos ऐप खोलिए, Create टैब में जाइए और Photo to Video चुनकर कोई तस्वीर सिलेक्ट कीजिए। यहां आपको दो ऑप्शन मिलते हैं—पहला Subtle movements, जिसमें हल्का-फुल्का मूवमेंट आता है, और दूसरा I’m feeling lucky, जिसमें पूरा ड्रामा झोंक दिया जाता है।
google Photos का Veo 3 फीचर आपकी साधारण फोटो को सिर्फ देखने भर की याद नहीं रहने देता, बल्कि उसे छोटा-सा जिंदगी भरा वीडियो बना देता है। उनमें हलचल होगी, जान होगी, और आप उसी वक्त उसे शेयर भी कर पाएँगे। ये फोटो अब पोस्टर नहीं बल्कि मिनी-रील बन जाएगी, जो इंस्टाग्राम, वट्सऐप स्टेटस या यूट्यूब शॉर्ट्स पर डालने के लिए एकदम फिट है। आपकी किसी फोटो को 3D ऐनिमेशन में बदलकर विडियो की तरह एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है। शादी, ट्रिप या जन्मदिन की पुरानी तस्वीरें अचानक मिनी-रील बन जाती हैं। Veo 3 में Flow नाम का नया AI फिल्ममेकिंग टूल इसी पर आधारित है । अब फोटो सिर्फ यादें नहीं रहेंगी, बल्कि छोटे-छोटे विडियो बनकर यादगार पलों को फिर से जीने का मौका देंगी।