इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Nexus की स्क्रीन पर दिखेगा Google Map – सफर बनेगा आसान

बेंगलुरु: Greaves Electric Mobility की ईवी ब्रांड Ampere ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Nexus को नेक्स्ट-लेवल टेक्नोलॉजी से लैस कर दिया है। Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही Electric Scooter of the Year और 5 नेशनल रिकॉर्ड्स जीत चुका है। टेक्नोलॉजी लेवल पर नए अपग्रेड आए हैं। Nex.IO प्लेटफॉर्म इसे स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स से लैस करता है। Map-Mirroring टेक्नोलॉजी से स्कूटर की 7 इंच स्क्रीन पर पूरा मैप और नेविगेशन सीधे दिख जाता है। LFP बैटरी पैक भरोसेमंद और बेहतर परफॉर्मेंस वाला है। नए अपग्रेड के बाद Nexus पूरी तरह कनेक्टेड और डिजिटल राइडिंग एक्सपीरियंस देने वाला स्मार्ट स्कूटर बन गया है।

मैप मिररिंग टेक्नोलॉजी से अब आपके फोन का Google Maps सीधे स्कूटर के 7-इंच TFT डिस्प्ले पर फुल-स्क्रीन दिखेगा। आपको बार-बार मोबाइल देखने की ज़रूरत नहीं होगी। ETA (कितना समय लगेगा), रास्ते में अगला मोड़ कौन सा है और रूट पर ट्रैफिक अलर्ट्स – सब कुछ आपके सामने होगी। इससे राइड सुरक्षित रहेगी और आपका ध्यान नहीं भटकेगा।

आम स्कूटर में आपको सिर्फ स्पीडोमीटर मिलता है, लेकिन Nexus में आपको कार-जैसा डिजिटल डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें बैटरी परसेंटेज, स्पीड, RPM (रियल-टाइम मोटर परफॉर्मेंस और मैक्स स्पीड ट्रैकिंग सब कुछ एक क्लिक पर दिखाई देगा। आप हर पल स्कूटर की परफॉर्मेंस मॉनिटर कर सकते हैं। राइड करते हुए अगर फोन आए तो आपको मोबाइल निकालने की ज़रूरत नहीं। TFT स्क्रीन पर कॉल अलर्ट दिखेगा और आप हैंडलबार बटन से कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर पाएंगे। फोन से म्यूज़िक कनेक्ट कर सकते हैं और हैंडलबार बटन या स्क्रीन से सीधे कंट्रोल कर पाएंगे हर राइड एक म्यूज़िकल जर्नी में बदल जाएगी। अगर बैटरी लो हो, टायर प्रेशर या किसी और तकनीकी समस्या की आशंका हो तो स्कूटर आपको तुरंत अलर्ट देगा। साथ ही, समय-समय पर सर्विस रिमाइंडर भी मिलेगा।

Ampere Connect App स्कूटर का असली दिमाग है। मोबाइल ऐप से आप रियल-टाइम में स्कूटर की बैटरी हेल्थ, चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन ट्रैकिंग और राइड हिस्ट्री सब देख सकते हैं। यहां तक कि चोरी की आशंका होने पर आप अलर्ट और ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।
Ampere Nexus ने हाल ही में इतिहास रच दिया –यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना जिसने 13,200 फीट ऊंचे Shipki La पास (LOC से महज 200 मीटर दूरी) तक सफलतापूर्वक सफर पूरा किया। इस उपलब्धि को India Book of Records ने भी प्रमाणित किया है।