ऑफिस मीटिंग्स से मिनटों में कनेक्शन, PC का ‘हैंग’ ड्रामा खत्म : BenQ का स्मार्ट कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लॉन्च

नई दिल्ली: BenQ ने InfoComm India 2025 में अपने दो नए वायरलेस प्रोडक्ट InstaShow VS25 (कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम) और InstaShow WDC15 (प्रेज़ेंटेशन सिस्टम) लॉन्च किए हैं। इनका पहला ग्लोबल लॉन्च भारत में किया गया है। ये प्रोडक्ट्स खास तौर पर भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। आजकल दफ़्तरों में मीटिंग्स और ट्रेनिंग सेशंस में सबसे बड़ी दिक्कत होती है – तकनीकी रुकावटों (जैसे कनेक्टिविटी प्रॉब्लम, सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन या सिस्टम हैंग होने से बहुत समय बर्बाद होता है। कामकाज की रफ्तार धीमी हो जाती है। कंपनी का दावा है कि नए InstaShow सिस्टम में मीटिंग्स पूरी तरह स्मूथ, फास्ट और बिना किसी तकनीकी झंझट के चल सकेंगी।

BenQ ने अपने दोनों नए वायरलेस कोलैबोरेशन सॉल्यूशंस को प्रोफेशनल फीचर्स से लैस किया है। InstaShow VS25 को खास तौर पर वायरलेस कॉन्फ्रेंसिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह BYOD और BYOM सॉल्यूशन है जो 64 बटन तक और एक बार में 4 प्रेज़ेंटर को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 6, AirPlay, ChromeCast और Miracast सपोर्ट दिया गया है, जिससे किसी भी डिवाइस से कनेक्ट करना बेहद आसान हो जाता है। डिस्प्ले क्वालिटी 4K@60Hz है और टचबैक कंट्रोल की सुविधा भी मौजूद है, जिससे यूज़र्स इंटरैक्टिव डिस्प्ले से सीधे कंटेंट कंट्रोल कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें AES 128-बिट एन्क्रिप्शन और WPA3 सपोर्ट है, जबकि यह Microsoft Teams, Zoom और Google Meet जैसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ सीधा इंटीग्रेशन प्रदान करता है। इतना ही नहीं, 40 मीटर तक की स्थिर रेंज इसे बड़े मीटिंग रूम्स के लिए भी उपयुक्त बनाती है।

दूसरी ओर, InstaShow WDC15 बड़े प्रेज़ेंटेशन और ट्रेनिंग सेशंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक समय में 16 प्रेज़ेंटर तक को सपोर्ट करता है और 4K@30Hz रेज़ॉल्यूशन के साथ टचबैक सपोर्ट भी देता है। इसमें HDMI, USB Type-A और USB Type-C इंटरफेस की सुविधा है, जिससे यह अलग-अलग डिवाइसेज़ के साथ संगत हो जाता है। 15 मीटर तक की स्थिर रेंज और AES 128-बिट एन्क्रिप्शन व WPA3 सपोर्ट इसे सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं। InstaShow VS25 1,99,000 रुपये और InstaShow WDC15 99,000 रुपये में मिलेगा। दोनों प्रोडक्ट्स BenQ के अधिकृत पार्टनर नेटवर्क के ज़रिए पूरे भारत में उपलब्ध होंगे।