नई दिल्ली: Samsung ने अपने गेमिंग लाइनअप में धमाकेदार नया प्रॉडक्ट जोड़ते हुए दुनिया का पहला 500Hz OLED मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। इसे Odyssey OLED G6 नाम दिया गया है। इसे पहले CES 2025 में पहली बार पेश किया गया। यह सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में उपलब्ध है, जबकि भारत समेत दुनिया भर के देशों में इसे जल्द लॉन्च किए जाने की योजना है।
इसमें 27-इंच QHD डिस्प्ले (2560×1440 पिक्सल) है, जो QD-OLED टेक्नोलॉजी से लैस है। यह मॉनिटर 500Hz रिफ्रेश रेट और 0.03ms रेस्पॉन्स टाइम के साथ आता है, जिससे हाई-स्पीड गेमिंग बेहद स्मूद और रेस्पॉन्सिव हो जाती है। जब आप गेम खेलते हैं या वीडियो देखते हैं तो कभी-कभी स्क्रीन पर फ्रेम टूटे-फूटे या रुक-रुककर चलते दिखते हैं। यह तब होता है जब आपके ग्राफिक्स कार्ड और मॉनिटर का रिफ्रेश रेट आपस में सिंक नहीं होता। FreeSync और G-SYNC टेक्नोलॉजी ग्राफिक्स कार्ड और मॉनिटर के बीच तालमेल (synchronization) बना देती हैं। True Black 500 स्टैंडर्ड यह मॉनिटर बहुत ही गहरे काले रंग (deep blacks) दिखा सकता है और साथ ही ज्यादा ब्राइट हिस्सों को भी शानदार तरीके से डिस्प्ले कर सकता है।
OLED डिस्प्ले में लंबे समय तक एक ही लोगो या इमेज दिखने पर बर्न-इन का खतरा रहता है। इसे रोकने के लिए Samsung ने Odyssey OLED G6 में OLED Safeguard+ और ब्राइटनेस-रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी है, जिससे डिस्प्ले लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इसमें Glare Free कोटिंग जो स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन और लाइट की चमक को कम कर देती है यह मॉनिटर सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि कलर एक्सपीरियंस में भी बेमिसाल है। यह Pantone Validated है। 2,100 से ज्यादा Pantone कलर्स और 110 से अधिक स्किन टोन बिल्कुल सटीक तरीके से दिखते हैं।
लंबे गेमिंग सेशंस में मॉनिटर का गरम होना आम बात है। इस समस्या को हल करने के लिए Samsung ने इस पल्सेटिंग हीट पाइप्स वाली डायनामिक कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है। Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत SGD 1,488 (करीब ₹96,740) रखी गई है। फिलहाल यह दक्षिण-पूर्व एशिया के मार्केट्स में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ई-स्पोर्ट्स और प्रोफेशनल गेमर्स के लिए यह एक गेम-चेंजर मॉनिटर साबित होने वाला है।