फेस्टिव सीजन का तोहफा : कंपनियों ने खुद झेली GST बढ़ोतरी, प्रीमियम बाइक्स नहीं हुई महंगी

नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में प्रीमियम बाइक्स की निर्माता कंपनियों ने खरीदारों को तोहफा दिया है। Hero MotoCorp और Bajaj Auto ने GST बढ़ोतरी का बोझ खुद उठाने का फैसला किया है। इससे प्रीमियम बाइक्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सरकार ने 22 सितंबर से 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल पर GST 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया, जबकि 350cc से कम की बाइक्स पर GST घटाकर 28% से 18% कर दिया गया। इस बदलाव का असर दोनों सेगमेंट की बिक्री पर अलग-अलग दिख रहा है।

350-500cc की श्रेणी में Husqvarna, Harley-Davidson X440, KTM और Royal Enfield Guerilla जैसी बाइक्स की बिक्री इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 6% घटकर 51,412 यूनिट रही। विशेषज्ञों का मानना है कि GST बढ़ोतरी और त्योहारों की खरीदारी का समय दो कारण रहे। Hero ने Harley-Davidson X440 को पुराने GST रेट पर बेचते रखा, वहीं Bajaj ने अपनी Triumph और KTM रेंज की कीमतें स्थिर रखीं।

Bajaj Auto का कहना है, “हमने अतिरिक्त टैक्स का बोझ खुद उठाया है, ताकि खरीदार 390 Duke, 390 Adventure और RC 390 जैसी बाइक बिना किसी अतिरिक्त लागत के त्योहारों में खरीद सकें।” मिड-साइज़ बाइक में लीडर Royal Enfield ही अकेला ब्रांड है जिसने 350cc से ऊपर की बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं। Ducati ने भी ₹1.36-₹2 लाख तक अपनी बाइक्स महंगी की हैं।

160 Duke, 200 Duke और 250 Duke जैसी 350cc से कम की बाइक्स सस्ती हुई हैं। डीलरों को उम्मीद है कि अक्टूबर में त्योहारों के सीजन में प्रोत्साहन योजनाएं और स्कीम्स बड़ी-बाइक की धीमी मांग को संतुलित करेंगी।