नई दिल्ली: इंडिया की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather Energy Limited ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। तमिलनाडु के होसुर में बनी अपनी फैक्ट्री से उन्होंने अपना 5,00,000वाँ स्कूटर रोल-आउट किया है. सबसे ख़ास बात यह है कि यह रिकॉर्ड-तोड़ स्कूटर, एथर का ‘फैमिली स्कूटर’ Rizta (रिज़्टा) था। यह स्कूटर पिछले साल ही लॉन्च हुआ था और बहुत कम समय में ही यह कंपनी के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले प्रोडक्ट्स में से एक बन गया है।
Ather Energy के सह-संस्थापक और सीटीओ स्वप्निल जैन ने कहा, “5 लाख स्कूटर का आंकड़ा पार करना एथर के लिए बहुत बड़ी जीत है. जब हमने अपना पहला प्रोटोटाइप बनाया था, तब से लेकर आज तक, हमारा सफर सिर्फ़ गाड़ियाँ बनाने का नहीं रहा है, बल्कि एक ऐसा मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम बनाने का रहा है जो बड़ा हो, भरोसेमंद हो और लगातार अच्छा काम किया।
Rizta Ather का नया स्टार स्कूटर है। सिर्फ एक साल में Rizta ने कंपनी के कुल उत्पादन का एक-तिहाई हिस्सा संभाल लिया। यह स्कूटर परफॉर्मेंस + फैमिली फ्रेंडली डिज़ाइन का बेस्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है। Ather के Hosur में दो फैक्ट्रीज़ हैं – एक व्हीकल असेंबली और दूसरी बैटरी प्रोडक्शन के लिए। Hosur फैक्ट्री की क्षमता हर साल 4,20,000 स्कूटरों के प्रॉडक्शन की है।
Ather के स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसलिए कंपनी महाराष्ट्र के Bidkin में Factory 3.0 बना रही है। यह फैक्ट्री दो चरणों (Phase) में तैयार होगी और Industry 4.0 तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जब फैक्ट्री पूरी तरह काम करने लगेगी, तो Ather हर साल 14,20,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बना सकेगी। नई फैक्ट्री से Ather अब और ज्यादा स्कूटर्स जल्दी और बेहतर तरीके से बना पाएगी।
Ather Energy ने इंडिया में पहला स्कूटर 2018 में लॉन्च किया था। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो प्रमुख लाइन हैं। इसमें Ather 450 Series तेज़ और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड है। Ather Rizta परिवार और रोज़मर्रा की सुविधा के लिए उपयुक्त है। Ather का Fast-Charging नेटवर्क “Ather Grid” भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क है। अब तक 4,032 चार्जर लग चुके हैं। इसमें 3,997 भारत में और 35 नेपाल और श्रीलंका में हैं।
