बेंगलुरु: इंडिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी Ola Electric ने आज बड़ा कदम उठाते हुए अपना पहला घरेलू Battery Energy Storage System (BESS) ‘Ola शक्ति’ लॉन्च किया है। यह भारत का पहला ऐसा घरेलू एनर्जी स्टोरेज सिस्टम है जो पूरी तरह भारत में डिज़ाइन, इंजीनियर और मैन्युफैक्चर किया गया है।
कंपनी इस लॉन्चिंग के साथ वह अब इंडिया के 1 लाख करोड़ रुपये के BESS मार्केट में उतर रही है, जो 2030 तक 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा। Ola को उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में उसका BESS कारोबार 5 GWh वार्षिक उत्पादन तक पहुंच जाएगा, जो उसके इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट से भी आगे निकल जाएगा।
0la शक्ति को कंपनी की खुद की 4680 Bharat Cell तकनीक पर बनाया गया है, जो पहले से ही उसके लोकप्रिय ईवी मॉडलों में इस्तेमाल होती है। इस हाई-टेक बैटरी सिस्टम को घर, खेत और छोटे बिज़नेस के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है, ताकि लोग अपनी ऊर्जा खुद स्टोर और इस्तेमाल कर सकें। Ola शक्ति चार वेरिएंट्स में पेश किया गया Ola शक्ति — 1.5 kWh (29,999 रुपये), 3 kWh (55,999), 5.2 kWh (₹1,19,999) और 9.1 kWh (₹1,59,999)। फिलहाल शुरुआती 10,000 यूनिट्स के लिए इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उपलब्ध रहेगा। बुकिंग ₹999 में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी मकर संक्रांति 2026 से शुरू होगी।
Ola Electric के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत में ऊर्जा की कमी नहीं है, उसे स्टोर करने की चुनौती है। Ola शक्ति से हम उस चुनौती को अवसर में बदल रहे हैं। हमने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जो वर्ल्ड-क्लास बैटरी तकनीक बनाई, अब वही घरों में ऊर्जा स्टोर करने के लिए इस्तेमाल होगी। यह हमारे लिए ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में अगला बड़ा कदम है।” Ola शक्ति में ऑटोमोटिव-ग्रेड सेफ्टी, 98% तक की दक्षता और पूरी तरह मेंटेनेंस-फ्री डिजाइन दी गई है। इसमें 0 ms पावर चेंजओवर तकनीक है, जिससे बिजली कटते ही तुरंत बैकअप चालू हो जाता है। Ola शक्ति में लगी IP67 वॉटरप्रूफ बैटरी धूल, पानी और बारिश में भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। इसका मॉड्यूलर डिज़ाइन जरूरत के हिसाब से बढ़ाया या घटाया जा सकता है, जिससे यह छोटे घरों से लेकर बड़े सेटअप तक फिट बैठता है।
