7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग : iQOO 15 बनेगा पावर का बादशाह

नई दिल्ली: कंपनी ने सोशल मीडिया पर iQOO 15 का टीजर लॉन्च किया है। फोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला iQOO का पहला फ्लैगशिप डिवाइस है, जो परफॉर्मेंस के नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है।

iQOO 15 सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि स्टाइल में भी कमाल दिखाने वाला है। कंपनी ने इसके साथ Dynamic Glow UI को लॉन्च किया है। यह एक ऐसा इंटरफेस है, जो रोशनी की तरह स्मूद एनिमेशन और गहराई वाले विजुअल इफेक्ट्स के साथ है। यह नया OriginOS 6, जो Android 16 पर आधारित है, iPhone जैसे Liquid Glass डिज़ाइन और Atomic Island फीचर के साथ आता है। यह एक इंटरएक्टिव नोटिफिकेशन ज़ोन है, जो म्यूज़िक, टाइमर, और अलर्ट को एक टच में मैनेज करने देगा।

iQOO 15 में 6.85 इंच का Samsung M14 2K AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 508ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ — गेमर्स और मूवी लवर्स के लिए परफेक्ट विजुअल ट्रीट। कैमरा सेक्शन में तीन 50MP सेंसर, प्राइमरी, पेरिस्कोप टेलीफोटो (100x ज़ूम) और अल्ट्रा-वाइड लेंस होता है, जबकि फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस के साथ 7,000mAh के विशाल बैटरी पैक, जो सपोर्ट करता है 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग। यानी चार्जिंग के लिए इंतज़ार अब बीते ज़माने की बात।

iQOO के CEO निपुण मार्या ने एक ‘स्पिनव्हील’ टीज़र शेयर किया, जिसमें डेट 27 नवंबर पर रुकती दिखी। इससे यही माना जा रहा है कि इसी दिन इंडिया में iQOO 15 लॉन्च होगा। डिवाइस में 16GB LPDDR5X Ultra RAM, और स्टोरेज 1TB UFS 4.1 की है। हाई-स्पीड, नो लैग, और अल्ट्रा-स्मूद एक्सपीरियंस। iQOO 15 सिर्फ एक फोन नहीं, एक परफॉर्मेंस पावरहाउस है। नया चिपसेट, दमदार डिज़ाइन और शानदार यूआई के साथ यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप लेवल पर बाकी सभी ब्रांड्स के लिए चुनौती बनने जा रहा है।