GST कट के बाद प्रीमियम गैजेट्स की बंपर बिक्री, बढ़ी खरीदारी की रफ्तार

नई दिल्ली: इस दिवाली इंडियन कंज्यूमर्स ने प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर जमकर खर्च किया। बाजारों में हाई-एंड स्मार्टफोन, बड़े स्क्रीन वाले टीवी, और लग्ज़री होम अप्लायंसेज़ की ऐसी डिमांड देखी गई कि कई मॉडल तो दिवाली से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए।
Navratri से लेकर दिवाली तक, ₹30,000 से ऊपर के स्मार्टफोन्स की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं 43-इंच टीवी ने पहली बार 32-इंच मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया।

उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि इस बार उपभोक्ता बड़े और बेहतर की ओर बढे। रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर जैसे सेगमेंट्स में बिक्री 45–50% तक उछली। हाई-एंड प्रोडक्ट्स जैसे साइड-बाय-साइड फ्रिज, 75-इंच टीवी और लार्ज कैपेसिटी फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीनें दिवाली से पहले ही खत्म हो गईं।
 GST में कटौती, इनकम टैक्स में राहत और आसान लोन ने इस दिवाली शॉपिंग को सुपरफास्ट बना दिया। Haier India के प्रेसिडेंट सतीश एन.एस. कहते हैं, “हर साल प्रीमियम सेगमेंट बढ़ रहा है, लेकिन इस बार यह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।”

कई कैटेगरी में GST रेट्स में कटौती के साथ इनकम टैक्स में राहत भी मिली। नो-कॉस्ट EMI और आसान फाइनेंसिंग के साथ कंपनियों के धमाकेदार फेस्टिव ऑफर्स से बिक्री बढ़ी। Counterpoint Research की रिपोर्ट बताती है कि 30,000 रुपये से ऊपर वाले स्मार्टफोन अब कुल बिक्री का 28% हिस्सा हैं जबकि पिछले साल यह 23% था। हर चौथा खरीदा गया स्मार्टफोन अब प्रीमियम रेंज का है। कुल मिलाकर यह दिवाली “लक्ज़री शॉपिंग” की रही। टैक्स कट, बढ़ता उपभोक्ता भरोसा और EMI की सुविधा ने इस त्योहारी सीज़न को बना दिया “प्रीमियम परचेज़ फेस्टिवल”। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत का उपभोक्ता अब सिर्फ चीज़ें नहीं खरीद रहा, एक प्रीमियम लाइफस्टाइल जी रहा है।