MG Windsor ने तोड़ा रिकार्ड : 400 दिन में बेचीं 50,000 से ज्यादा कारें, हर घंटे 5 गाड़ियां बिकीं

गुरुग्राम: JSW MG Motor India ने सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए 400 दिनों में ‘MG Windsor EV’ के 50,000 गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। MG Windsor इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है, जिसने इतनी कारों की सेल इतने कम समय में की है। यह माइलस्टोन दिखाता है कि लोग अब स्मार्ट, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली व्हीकल्स को तेजी से अपनाने लगे हैं।

MG Windsor की हर घंटे पांच गाड़ियों की बिक्री यह बताती है कि अब भारतीय ग्राहक नए-नए फैशन ट्रेंड्स की तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। सिर्फ मेट्रो शहरों के नहीं, छोटे शहर और कस्बों में भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं।स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस, और प्रीमियम लग्जरी नए जमाने के कार मालिकों को पूरी तरह लुभा रहा है।
एमजी मोटर्स के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि Windsor EV का इतनी तेज़ी से 50 हज़ार का आंकड़ा छूना ‘भारत की ईवी यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण’ है। यह रिकॉर्ड बिक्री दिखाती है कि ग्राहक अब सिर्फ माइलेज नहीं, बल्कि फीचर्स, परफॉर्मेंस और सस्टेनेबिलिटी का एक बेहतरीन पैकेज चाहते हैं, जिसे Windsor EV बखूबी पूरा कर रही है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी MG Windsor Inspire लिमिटेड एडिशन सीरीज़ लॉन्च कर मार्केट में एक और बड़ा कदम रखा है। इस खास एडिशन को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किया । MG Windsor ने भारतीय EV मार्केट में पहले ही हलचल मचा दी है। अब Inspire सीरीज़ इसकी प्रीमियम छवि को और आगे बढ़ाती दिखाई दे रही है।

MG Windsor अपने पूरे कॉन्सेप्ट से ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को बदल रही है। 9.99 लाख रुपये + 3.9/किमी रुपये की शुरुआती BaaS कीमत के साथ यह गाड़ी न सिर्फ किफायती है, बल्कि 100 KW (136 ps) की पावर और 200 Nm के टॉर्क के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देती है। इसका ‘AeroGlide’ डिजाइन इसे साधारण कारों से अलग बनाता है, जबकि ‘Aero Lounge’ सीटें 135 डिग्री तक रिक्लाइन होकर बिज़नेस-क्लास जैसा आराम देती हैं। वहीं 15.6 इंच का GRANDVIEW टच डिस्प्ले इसे एक आधुनिक और प्रीमियम टेक-हब का अहसास कराता है। सेडान जितनी जगह और SUV जितनी उपयोगिता को मिलाते हुए MG Windsor ग्राहकों के लिए स्टाइल, आराम और तकनीक का परफेक्ट मिश्रण देने वाला पैकेज बन गई है।