श्रीलंका के EV मार्केट में नई चिंगारी : Ather के सुपरस्टार स्कूटर Rizta ने Colombo में लूटी महफिल

कोलंबो/नई दिल्ली: Ather Energy ने Colombo Motor Show 2025 में श्रीलंका में अपना नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रिब्यूटर Evolution Auto Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी में की गई यह लॉन्चिंग Ather की श्रीलंका में बढ़ती उपस्थिति को और मजबूत करता है। कंपनी दिसंबर 2024 में Ather 450X के साथ श्रीलंका के बाजार में उतरी थी। कंपनी ने बेहद कम समय में देशभर में 40 Experience Centers स्थापित करके इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम को तेजी से आगे बढ़ाया है। Ather Grid फास्ट चार्जर्स की स्थापना भी कंपनी की इसी योजना का हिस्सा है, जिससे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके।

Ather Energy के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि श्रीलंका कंपनी के लिए तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। पिछले एक साल में 450X को मिले शानदार रेस्पॉन्स ने यहां Rizta को पेश करने का रास्ता बनाया। भारत और नेपाल में Rizta की सफलता को देखते हुए कंपनी को पूरा भरोसा है कि श्रीलंका में भी यह स्कूटर उपभोक्ताओं की जरूरतों के बिल्कुल अनुरूप साबित होगी। Rizta की सेफ्टी, कम्फर्ट और कनेक्टेड फीचर्स इसे रोजमर्रा की यात्रा के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

श्रीलंका में लॉन्च हुई Rizta परिवारों और रोजमर्रा के राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसके बड़े अंडर-सीट स्टोरेज, लंबी आरामदायक सीट, चौड़े फ्लोरबोर्ड और SkidControl तकनीक ने इसे सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से और बेहतर बनाया है। 7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ Google Maps नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी इसे एक स्मार्ट राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं।

Ather ने अपना पहला इंटरनेशनल ऑपरेशन नवंबर 2023 में नेपाल में शुरू किया था, जहां अब 9 Experience Centres और 7 सर्विस सेंटर्स हैं। दिसंबर 2024 में श्रीलंका कंपनी का दूसरा इंटरनेशनल बाजार बना, जहां अब Ather की मौजूदगी तेजी से फैल चुकी है। भारत में 30 सितंबर 2025 तक Ather की 524 Experience Centres और 3,643 फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की मजबूत रिटेल और चार्जिंग नेटवर्क मौजूद है। श्रीलंका में Rizta का लॉन्च Ather Energy के लिए न सिर्फ एक और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि है बल्कि यह संकेत भी है कि कंपनी एशिया के तेजी से बढ़ते EV बाजारों में बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।